बिहार में अफसर बनने का मौका, आयोग ने निकाले 723 अफसरों के पद

बिहार में अफसर बनने का सपना संजोने वाले युवाओं के लिए शानदार मौका आया है। बिहार लोकसेवा आयोग (बीपीएससी) की तरफ से 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 2021 की तारीखों का एलान कर दिया गया है। बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से 30 सितंबर से पंजीयन की घोषणा कर दी गई है। इस परीक्षा को देने वाले उम्मीदवार ध्यान दें कि आयोग की तरफ से परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया जाएगा। बीपीएससी का कहना है कि जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं, वह अधिक जानकारी के लिए आयोग के आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।
UP NHM Recruitment 2021: यूपी स्वास्थ्य विभाग ने निकालीं स्टाफ नर्स के हजारों पदों पर भर्तियां
723 पदों आयोग ने निकाली भर्ती
बीपीएससी की तरफ से 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 2021 के लिए पंजीयन प्रक्रिया की शुरुआत 30 सितंबर 2021 को की कर दी गई थी। इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार 5 नवंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। प्रारंभिक परीक्षा को पास करने के बाद ही अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शीमिल होंगे। मुख्य परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को आयोग की तरफ से इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। बीपीएससी की तरफ से आयोजित की जा रही 67वीं संयुक्त परीक्षा में 723 रिक्त पदों पर भर्ती आयोग की तरफ से निकाली गई है। इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को बिहार प्रशासनिक सेवा, बिहार शिक्षा सेवा और अन्य कई विभागों में नियुक्ति दी जाएगी।
स्वरोजगार से जोड़कर गरीबों के सपनों को पूरा कर रही योगी सरकार
यहां पर नहीं होगी नेगेटिव मार्किंग
बीपीएससी की तरफ से आयोजित कराई जाने वाली 67वीं संयुक्त प्रारंभिक 2021 परीक्षा 2 घंटे की होगी। इस परीक्षा में आयोग की तरफ से 150 सवाल पूछे जाएंगे। उम्मीदवारों के लिए यह राहत वाली खबर है कि इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। आयोग की तरफ से अधिकतर सवाल सामान्य अध्ययन से ही पूछे जाएंगे। उम्मीदवारों से भारतीय राजनीति, भूगोल, इतिहास, भारतीय अर्थशास्त्र, सामान्य विज्ञान, तर्क शक्ति और अन्य सवाल पूछे जाएंगे।
दिल्ली विश्वविद्यालय ने जारी की तीसरी कटऑफ, दाखिले की प्रक्रिया हुई शुरू
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
