बिहार में अगर आप नौकरी करना चाहते हैं तो फिर आपके लिए बहुत बड़ा मौका बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी लेकर आई है। बिहार स्टेट हेल्थ सोसायटी की तरफ से सहायक नर्स मिडवाइफरी (एएनएम) की बंपर नौकरियां निकाली हैं। अगर आप यहां तक आवेदन करना चाहते हैं तो फिर आपको 21 जुलाई तक आवेदन करना होगा। बिहार में इस बार कुल 8853 पदों पर रिक्तियां निकाली गई है।
एएनएम के तहत डिप्लोमा करने वाले अभ्यर्थी इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। बिहार में ये राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत ही की जाएगी। इन नौकरियों के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर ही किया जाएगा। बिहार सरकार में भरे जाने वाले सारे एएनएम के पद संविदा के आधार पर ही होगी। इन रिक्तियों के लिए एक जुलाई से ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत हुई है और अंतिम तिथि 21 जुलाई तय की है। वहीं इन पदों के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 21 जुलाई रखी गई है।
अभी तय नहीं हुई भर्ती की परीक्षा तारीख
बिहार में स्वास्थ्य विभाग की तरऊ से निकाली गई भर्तियां राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत की जाएगी। इन भर्तियों के लिए अभियान के तहत मिलने वाली नौकरियों के लिए अभी लिखित परीक्षा की तारीख भी तय नहीं की गई है। बिहार स्टेट हेल्थ सोसायटी की तरफ से जल्द ही परीक्षा की तारीख की घोषणा करेगी। यही नहीं, इन रिक्तियों पर चयन होने वाले अभ्यर्थियों को हर माह 11,500 रुपये का वेतन दिया जाएगा। वहीं, जिन अभ्यर्थियों के पास में दो साल का एएनएम डिप्लोमा है, वही इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा आरक्षित और ईडब्ल्यूएस वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 37 साल और महिला अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्र सीमा 40 साल तय की गई है। बिहार सरकार की तरफ से निकाली गई भर्ती के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये देना होगा। इसके अलावा एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए 250 रुपये और महिलाओं के लिए 250 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है।