बिहार में फार्मासिस्ट के निकले 1311 पद, इतने हजार मिलेगा वेतन

बिहार में बीफार्मा, एमफार्मा डिग्री होल्डर उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। बिहार में राज्य स्वास्थ्य समिति ने फार्मासिस्ट के लिए 1311 पद निकाले हैं। सरकार की तरफ से निकाले गए सभी पदों पर जॉइनिंग बिहार के अस्पतालों में स्थायी आधार पर होगी। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 21 नवंबर 2019 होगी। यहां पर निकले कुल 1311 वैकेंसी में से 576 पद अनारक्षित हैं. एससी के लिए 284, एसटी के लिए 20, एमबीसी के लिए 244, डब्ल्यूबीसी के लिए 56 और ईडब्ल्यूएस के लिए 131 पद हैं। इन पदों पर अप्लाई करने वाले कैंडीडेट्स मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं पास हो। इसके अलावा फार्मेसी में डिप्लोमा कोर्स किया होना अनिवार्य है। बिहार फार्मेसी काउंसिल में कैंडीडेट का रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। इन पदों के लिए सेलेक्टेड कैंडीडेट्स की सैलरी 30,000 रुपये होगी।
UPTET 2019: 1 नवंबर से आप कर सकेंगे आवेदन, जानिए किस दिन होगी परीक्षा
क्या होनी चाहिए उम्र
फार्मासिस्ट पदों में अनारक्षित वर्ग के पुरुष कैंडीडेट्स के लिए न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम 37 साल होनी चाहिए। यहां पर उम्र का आकलन 1 अगस्त 2019 के आधार पर किया जाएगा। पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष/महिला), अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस वर्ग की महिला के लिए अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए। इसके अलावा अनुसूचित जाति/जनजाति (पुरुष/महिला) उम्मीदवारों के लिए उम्र 42 साल तक होनी चाहिए। वहीं, दिव्यांग श्रेणी के आवेदकों के लिए उम्र में 10 साल की छूट मिलेगी।
क्या होगा शुल्क
इन पदों के लिए अनारक्षित और अन्य राज्यों के पुरुष उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये देने होंगे। इसके अलावा बिहार के एससी/एसटी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए, सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों के लिए, दिव्यांग श्रेणी के आवेदकों के लिए फीस 250 रुपये देने होंगे। इन पदों कैंडीडेट्स का सेलेक्शन शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। इन पदों के लिए कोई परीक्षा नहीं होगी।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में निकलीं भर्तियां, यह है आवेदन की अंतिम तारीख
ऐसे करें अप्लाई
www.statehealthsocietybihar.org के होमपेज पर ओर Advt. No. SHSB-07/2019: Online application invited for the Pharmacist on Contractual Basis under NHM लिंक पर क्लिक करें। यहां पर विज्ञापन को ध्यान से पढ़ने के बाद ही आवेदन की प्रक्रिया को शुरू करें।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
