भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर नौकरी का मौका, इन पदों पर होगी भर्ती

अगर आप एटॉमिक रिसर्च सेंटर में नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके लिए भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर अच्छा मौका लेकर आया है। रिसर्च सेंटर में अपर डिविजन क्लर्क और स्टेनोग्राफर ग्रेड-III के पदों पर भर्तियां निकाली है। संस्थान की तरफ से कुल 60 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ये सभी नियुक्तियां मुम्बई, तारापुर, विशाखापत्तनम और कोलकाता के रिसर्च सेंटर में की जाएंगी। अगर योग्या रखते हैं, तो फिर 25 फरवरी 2019 तक ऑनलाइल आवेदन कर सकते हैं।
ये निकले पद
रिसर्च सेंटर की तरफ से निकाले गए पदों में अपर डिविजन क्लर्क के 47 (अनारक्षित : 32) है। इस पद के लिए अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% के साथ किसी भी विषय में बैचलर डिग्री पहोना चाहिए। इसके अलावा स्टेनोग्राफर ग्रेड-III के पद पर 13 (अनारक्षित : 05) निकाले गए है। इस पद के लिए अभ्यर्थी को किसी भी विषय से मैट्रिकुलेशन या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा अंग्रेजी शॉर्टहैंड में 80 शब्द प्रति मिनट की गति हो और अंग्रेजी टाइपिंग 30 शब्द प्रति मिनट हो। इन पदों के लिए 25,400 रुपये वेतन मिलेगा।
आयु सीमा
इस पद के लिए अभ्यर्थी की उम्र न्यूनतम 18 और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए। इसमें अधिकतम आयु में एससी/ एसटी वर्ग को पांच वर्ष, ओबीसी को तीन वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट प्राप्त है। इसके अलावा चयन प्रक्रिया में योग्य उम्मीदवारों की बहुविकल्पीय परीक्षा/ लिखित परीक्षा/ स्किल टेस्ट लिया जाएगा।
आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क मांगा गया है। एससी/ एसटी/ महिला/ दिव्यांगों को कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
