बीडीएल भर्ती 2023 केंद्र सरकार की नौकरियों की तलाश कर रहे लोगों के लिए बेहतरीन मौका है। भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) में कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर 100 भर्तियां निकली हैं। ये भर्तियां प्रोजेक्ट ऑफिसर और प्रोजेक्ट इंजीनियर के पदों के लिए होंगी। भर्ती प्रक्रिया ऑनलाइन आयोजित की जाएगी, और इच्छुक उम्मीदवार अपना बीडीएल ऑनलाइन फॉर्म 24 मई 2023 से 23 जून 2023 तक जमा कर सकते हैं।
योग्यता
यहां अप्लाई करने के लिए बेसिक मांग संबंधित ब्रांच से कम से कम 60 फीसदी अंकों इंजीनियरिंग पास करना है। कई पद के लिए इंजीनियरिंग में पीजी किए कैंडिडेट्स ही अप्लाई कर सकते हैं। इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में कम से कम एक साल का अनुभव भी होना चाहिए, जैसे प्रोजेक्ट इंजीनियर मैकेनिकल पद के लिए फर्स्ट क्लास में बीटेक, बीई या एमटेक, एमई किए कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं। इसी प्रकार हर ब्रांच के हिसाब से योग्यता फर्क है।
कितनी मिलेगी सैलरी
बीडीएल में अगर आपका सलेक्शन हो जाता है तो पहले साल में आपको 30,000 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। इसके बाद दूसरे साल में 33,000, तीसरे में 36,000 व चौथे वर्ष में धीरे-धीरे यह 39,000 रुपये प्रतिमाह तक बढ़ जाएगा। इसके अलावा हर साल 10 हजार रुपये अतिरिक्त एलाउंस के रूप में मिलेंगे। इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के जरिये होगा।
ज़रूरी तारीखें
- 24 मई 2023 – आवेदनों के ऑन-लाइन पंजीकरण की शुरुआत
- 23 जून 2023 – आवेदनों के ऑन-लाइन पंजीकरण का समापन
- 5 जुलाई 2023 – साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची, इंटरवयू व कॉल लेटर डाउनलोड करने की तारीख
- जुलाई 2023 के दूसरे सप्ताह में साक्षात्कार की तिथि जारी हो सकती है
आयु सीमा
प्रोजेक्ट इंजीनियर / प्रोजेक्ट ऑफिसर: अनारक्षित / ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 10 मई 2023 तक 28 वर्ष है।
परीक्षा शुल्क
इन पद पर आवेदन करने के लिए आपको 300 रुपये शुल्क देना होगा। अगर आप एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, एक्स-एसएम हैं तो कोई परीक्षा शुल्क नहीं लगेगा।