
यदि आप शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक कार्यालय, असम सरकार की ओर से 4500 पदों पर वैकेंसी निकली है। इसमें निम्न प्राथमिक (लोअर प्राइमरी) विद्यालयों में सहायक शिक्षक (असिस्टेंट टीचर) के 2900 पदों और उच्च प्राथमिक (अपर प्राइमरी) विद्यालयों में साइंस एवं हिंदी के लिए असिस्टेंट टीचर के 1600 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रॉसेस शुरू हो चुकी है जो निर्धारित अंतिम तिथि 31 मार्च, 2025 तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट dee.assam.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
पद का नाम
असिस्टेंट टीचर
कुल पद
4500
आयु सीमा
- 1 जनवरी, 2025 को न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।
- आरक्षित श्रेणियों के लिए आयु में छूट सरकारी नियमों के अनुसार प्रदान की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
- उम्मीदवारों को असम शिक्षक पात्रता परीक्षा (ATET) या केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) में से किसी एक में उत्तीर्ण होना चाहिए, जो इस बात पर निर्भर करता है कि वे निम्न प्राथमिक या उच्च प्राथमिक शिक्षण पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- इसके अतिरिक्त, सीटीईटी या एटीईटी में चयनित भाषाओं में से एक (भाषा 1 या भाषा 2) उस स्कूल के शिक्षण माध्यम के अनुरूप होनी चाहिए जिसमें वे प्रवेश लेना चाहते हैं।
वेतनमान
- 14,000 – 70,000 रुपए प्रतिमाह
- इसके अतिरिक्त महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता और अन्य भत्ते भी प्रदान किए जाते हैं।
चयन प्रक्रिया
चयन मेरिट के आधार पर होगा, जिसमें शैक्षणिक योग्यता (उच्च माध्यमिक, स्नातक, शिक्षा में डिप्लोमा) और TET में प्राप्त अंकों को ध्यान में रखा जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया
- DEE असम की आधिकारिक वेबसाइट dee.assam.gov.in पर जाएं।
- मान्य ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का उपयोग करके पंजीकरण रजिस्ट्रेशन करें।
- व्यक्तिगत और शैक्षणिक विवरण भरें।
- आवेश्यक दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करें, जैसे TET प्रमाणपत्र, शैक्षणिक प्रमाणपत्र, पासपोर्ट साइज फोटो व हस्ताक्षर।
- सभी विवरणों की सावधानीपूर्वक समीक्षा करें और सबमिट करें।
- आगे की जरूरत के लिए आवेदन का प्रिंटआउट लेकर रखें।