इंडियन आर्मी में जाने का मौका, राजस्थान के युवा करें आवेदन

अगर आपने उदयपुर की तरफ से आयोजित की जाने वाली सेना भर्ती रैली 28 फरवरी से आयोजित की जाएगी। यह भर्ती रैली आगामी आठ से 28 फरवरी तक उदयपुर के चित्रकूट नगर स्थित महाराणा प्रताप खेलगांव में आयोजित किया जाएगा।
यहां पर आयोजित होने वाली रैली को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। यहां पर होने वाली रैली की तैयारियों एवं विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने भी तैयारी शुरू कर दी गई है। उदयपुर के अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक कुमार (शहर) एवं एडीएम ओपी बुनकर (प्रशासन) की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। भर्ती रैली को लेकर हुई बैठक में उन्होंने कहा कि विभिन्न जिलों के प्रतिभागी इस भर्ती रैली में आएंगे। रैली स्थल तक पहुंचने, उनके ठहराव एवं भर्ती रैली के दौरान विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को लेकर संबंधित विभागों को विस्तृत निर्देश प्रदान किए।
बता दें, उदयपुर सेना भर्ती रैली के लिए रजिस्ट्रेशन का आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड भर्ती के 15 दिन पहले से ही भेजे जाएंगे। इस भर्ती के सभी आवेदकों को रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर भेजा जाएगा।
यूपी की हायर ज्यूडिशियल सर्विस में जाने का मौका, इतने पदों पर होगी भर्ती
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
मेरी कहानी
अन्य खबरें
Loading next News...
