नौकरी : सहायक फोरमैन, तकनीशियन फिटर, तकनीशियन मशीनिस्ट के लिए

नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) सिंगरौली में सहायक फोरमैन, तकनीशियन फिटर, तकनीशियन मशीनिस्ट के 512 खाली पदों पर भर्ती के लिए आवेदन निकाले गए हैं। जो अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं कर चुके हों वे आखिरी तारीख से पहले अपना आवेदन जमा कर दें। 

आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 अगस्त 2020 है। सभी पदों पर उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार और अनुभव के आधार पर किया जाएगा।

योग्यता देखने के लिए उम्मीदवार को नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड सिंगरौली की वैबसाइट www.nclcil.in को देखना होगा।

नार्दर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (NCL) सिंगरौली में इन पदों पर होनी है भर्ती …

Assistant Foreman (E&T) (Trainee) Grade C के लिए 7 पद हैं जिनका वेतन 31852.56/- प्रति माह है। 

Assistant Foreman (Mechanical) (Trainee) Grade C के लिए 72 पद है जिनका वेतन 31852.56/- प्रति माह है। 

Technician Fitter (Trainee) Cat. III के लिए 149 पद हैं जिनका वेतनमान 1065.55/- प्रतिदिन के हिसाब से है। 

Technician Electrician (Trainee) Cat. III के लिए 174 पद हैं जिनका वेतनमान 1065.55/- प्रतिदिन है। 

Technician Turner (Trainee) Cat. III के लिए 19 पद हैं जिनका वेतनमान 1065.55/- प्रतिदिन निर्धारित किया गया है। 

Technician Machinist (Trainee) Cat. III के लिए 8 पद हैं जिनका वेतन 1065.55/- प्रतिदिन है। 

Technician Welder (Trainee) Cat. II के लिए 83 पद हैं जिनका वेतनमान 1034.04/- प्रतिदिन रखा गया है।

आयु : इन सभी पदों के लिए कम से कम 18 वर्ष का होना आवश्यक है, अधिकतम उम्र 30 वर्ष है। 

शैक्षणिक योग्यता : इन सभी पदों की शैक्षणिक योग्यता देखने के लिए उम्मीदवार को नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड सिंगरौली की वैबसाइट www.nclcil.in को देखना होगा।

चयन : इन सभी पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू और अनुभव को देखकर किया जाएगा।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.