
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन 29 जनवरी से किया जा रहा है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म आवेदन की अंतिम तिथि 17 फरवरी, 2025 है।
स्पेशलिस्ट ऑफिसर
नंबर ऑफ पोस्ट
172
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
कंप्यूटर साइंस या इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में बीटेक या बीई या 60%अंकों के साथ एमसीए की डिग्री।
कम से कम 15 साल का अनुभव
एज लिमिट
अधिकतम 55 साल
सैलरी
पद के अनुसार 60,000 से 1,00,000 तक
फीस
सामान्य (UR) / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) / अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 1000 रुपए + 180 रुपए GST
अनुसूचित जाति (SC) / अनुसूचित जनजाति (ST)/ दिव्यांग(PWBD): 100 रुपए +18 रुपए GST
सिलेक्शन प्रोसेस
ऑनलाइन एग्जाम
इंटरव्यू
ऐसे करें आवेदन
1.ऑफिशियलवेबसाइटbankofmaharashtra.in पर जाएं।
2. रजिस्ट्रेशन करके लॉग इन करें।
3. जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
4. मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
5. फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें। इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।