
मध्य प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड (MPESB) में ऑफिस असिस्टेंट सहित अन्य के 2573 पदों पर 24 दिसंबर, 2024 से भर्ती जारी है। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख पहले 23 जनवरी थी। अब इसे बढ़ाकर 7 फरवरी, 2025 कर दिया गया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mponline.gov.inपर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
पद
ऑफिस असिस्टेंट सहित अन्य
नंबर ऑफ पोस्ट
2573
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
किसी भी बोर्ड से 12वीं पास
यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट/ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री।
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर/ मैकेनिकल का डिप्लोमा।
NCVT नई दिल्ली या SCTV मध्य प्रदेश से COPA प्रोग्रामिंग असिस्टेंट का डिप्लोमा।
पद के मुताबिक डिग्री मान्य होगी।
एज लिमिट
18 – 40 वर्ष
पुरुष जनरल कैटेगरी: 40 वर्ष
महिला जनरल कैटेगरी: 45 वर्ष
ओबीसी: 45 साल
सरकारी कर्मचारी: 45 साल
फीस
जनरल: 1200 रुपए
ओबीसी/ एससी/ एसटी/ ईडब्ल्यूएस: 600 रुपए
सैलरी
19,500 – 42,700 रुपए प्रतिमाह
पदों के अनुसार सैलरी अलग-अलग होगी।
सिलेक्शन प्रोसेस
कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम
इंटरव्यू
ऐसे करें आवेदन
1.ऑफिशियलवेबसाइटmponline.gov.inपरजाएं।
2. होमपेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
3. रजिस्ट्रेशन करके लॉग इन करें।
4. मांगे गए डिटेल्स दर्ज करें।
5. जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
6. फॉर्म सब्मिट करें। इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।