इलाहाबाद हाईकोर्ट में अफसर बनने का मौका, निकले 277 असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर के पद

अगर आप यूपी में अफसर बनकर नौकरी करना चाहता हैं तो इलाहबाद उच्च न्यायालय आपके लिए बेहतर मौका लेकर आया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट में असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर के पदों पर रिक्तियां निका है। हाईकोर्ट में कुल 277 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। हाईकोर्ट की तरफ से निकाले गए पदों के लिए अगर आप इच्छुक हैं, तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 जनवरी 2018 है।
क्या मांगी गई योग्यता
अगर आपके पास किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त है। इसके अलावा कम्प्यूटर साइंस विषय में डिप्लोमा/ डिग्री प्राप्त हो या 'ओ' लेवल सर्टिफिकेट या कम्प्यूटर साइंस में सीसीसी सर्टिफिकेट होना चाहिए। यही नहीं आपको कम्प्यूटर की जानकारी के साथ ही डाटा एंट्री, वर्ड प्रोसेसिंग और कम्प्यूटर ऑपरेटिंग का ज्ञान होना चाहिए। अगर आप यह योग्यता रखते हैं, तो फिर आप आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: डीडीए में अफसर बनने का मौका, जल्द करें आवेदन
उम्र सीमा
इन पदों के लिए न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का जन्म 2 जुलाई 1983 से पहले और 1 जुलाई 1997 के बाद न हुआ हो। अधिकतम आयु की गणना 01 जुलाई 2018 के आधार पर की जाएगी। आयु सीमा में ओबीसी/ एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष और दिव्यांगों को 15 वर्ष की छूट प्राप्त है।
यह भी पढ़ें:- निजी बैंकों से टक्कर लेंगे सरकारी बैंक, 1 लाख प्रोफेशनलों की होगी भर्ती
कैसे करें आवेदन
अगर आपको आवेदन करना है तो सबसे पहले हाईकोर्ट की वेबसाइट (www.allahabadhighcourt.in) पर लॉगइन करना होगा। यहां पर होमपेज खुलने पर रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर नया वेबपेज खुल जाएगा। इसके बाद यहां शीर्षक Abridged Advertisement for the post of Addl.Pvt.Secretary Asstt.Review Officer and Drivers Grade-IV of High Court Allahabad लिंक के आगे एचटीएमएल लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद खुलने वाले नए वेबपेज पर शीर्षक POST - ASSISTANT REVIEW OFFICER [ADV. No. 02/ A.R.O./2018] लिंक पर क्लिक करें।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
