इलाहाबाद हाईकोर्ट में निकले लॉ क्लर्क (ट्रेनी) के 102 पद, ऐसे करें आवेदन

इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने क्लर्कों की कमी को दूर करने के लिए लॉ क्लर्क (ट्रेनी) के पदों पर भर्ती (Law Clerk Trainee Recruitment 2020) निकाली है। हाईकोर्ट (Allahabad High Court) की तरफ से भर्ती का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। यहां पर इलाहाबाद हाईकोर्ट और लखनऊ बेंच दोनों जी जगहों पर लॉ क्लर्क (ट्रेनी) के कुल 102 पदों पर भर्ती (Law Clerk Trainee Recruitment 2020) की जाएगी। इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) की तरफ से निकाले गए पदों के लिए आवेदकों के पास में कम से कम एलएलबी (LLB) की डिग्री होना अनिवार्य है।
अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) की ऑफिशियल वेबसाइट allahabadhighcourt.in पर विजिट कर सकते हैं। यहां पर आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन और अप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 8 अगस्त है। इन पदों के लिए होनी वाली भर्ती (Law Clerk Trainee Recruitment 2020) की अवधि महज एक साल की ही होगी। इसकी गणना पहली ज्वाइनिंग की तारीख से ही की जाएगी। इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) की तरफ से अवधि पूरा होने के बाद बिना किसी नोटिस के ही हटाया भी सकता है।
जूनियर शिक्षक भर्ती: प्रदेश के 2410 स्कूलों ने सरकार को नहीं भेजा अधियाचन, शासन ने फिर मांगा डेटा
जानें, कौन कर सकता है आवेदन?
इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में निकाले गए लॉ क्लर्क (ट्रेनी) के पदों के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास लॉ (Law) की डिग्री है। इन पदों के लिए अभ्यर्थी के पास में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक के बाद तीन वर्षीय या फिर पांच वर्षीय लॉ (Law) की डिग्री न्यूनतम 55% अंकों के साथ प्राप्त होनी चाहिए।
सबसे खास बात यह है कि इन पदों के लिए सिर्फ वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जो कि अभी अधिवक्ता के रूप में प्रैक्टिस नहीं कर रहे हैं। अधिवक्ता के रूप में प्रैक्टिस करने वाले या किसी अन्य व्यवसाय या सेवा में संलग्न लॉ (Law) डिग्रीधारक आवेदन नहीं कर सकते हैं।
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को डाटा एंट्री, वर्ड प्रॉसेसिंग और कंप्यूटर ऑपरेशंस की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए। वहीं, इन पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 1 जुलाई 2020 को 21 वर्ष से कम और 26 वर्ष से अधिक भी नहीं होनी चाहिए।
यूपी पुलिस भर्ती: नौजवानों के लिए खुशखबरी, विभाग में जल्द होगी 13 हजार पदों पर भर्ती
क्या मिलेगी सैलरी कैसे होगा आवेदन
इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) की तरफ से निकाले गए लॉ क्लर्क (ट्रेनी) के पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के जरिए ही किया जाएगा। इन पदों के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) या फिर लखनऊ बेंच में तैनाती दी जाएगी।
इन पदों के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों को हाईकोर्ट (Allahabad High Court) की तरफ से 15 हजार रुपये मासिक मानदेय दिया जाएगा। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक के माध्यम से ही नोटिफिकेशन को डाउनलोड करना होगा। इस नोटिफिकेशन पर डाउनलोड करने वाले उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म (Law Clerk Trainee Recruitment 2020) भी भरना होगा।
अभ्यर्थियों को पूर्ण रूप से फॉर्म को भरने के बाद मांगे गये प्रमाण-पत्रों एवं 300 रुपये के डिमांड ड्राफ्ट (आवेदन शुल्क) साथ रजिस्ट्रार जनरल, हाई कोर्ट ऑफ ज्यूडिकेचर ऐट इलाहाबाद के ऑफिस में रजिस्टर्ड पोस्ट या कूरियर से 8 अगस्त 2020 की शाम 5 बजे तक जमा ही कराना होगा।
IBPS RRB 2020: ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर्स के लिए कल तक करें आवेदन
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
