कोरोना काल में जेईई मेन्स और नीट की होगी परीक्षा, यह जारी हुए निर्देश

कोरोना काल (Coronavirus) में ही सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से परीक्षा कराने की हरी झंडी मिलने के बाद अब राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) (NTA) ने परीक्षा कराने की तैयारी कर ली है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने जेईई मेन की परीक्षा 2020 के लिए 17 अगस्त को प्रवेश पत्र जारी (JEE Main Admit Card 2020) कर दिए है। एनटीए (NTA) ने भले ही प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (JEE Main Admit Card 2020) जारी कर दिए हैं, लेकिन इस परीक्षा (JEE Main) को लेकर अभी भी अभिभावकों में रोष व्याप्त है। तेजी से बढ़ रहे कोरोना को देखते हुए कई सांसदों ने एनटीए (NTA) को खत लिखकर परीक्षा (JEE Main Exams) का आयोजन न कराए जाने की मांग की है।
अब 1 से 6 सितंबर तक JEE मेंस और 27 सितंबर को होगी मेडिकल की परीक्षा
वहीं, जेईई मेन की प्रवेश परीक्षा (JEE Main Admit Card 2020) को लेकर एनटीए (NTA) ने परीक्षा को लेकर कुछ खास दिशा निर्देश जारी किए है। एनटीए (NTA) की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जेईई मेन परीक्षा (JEE Main Exmas 2020) का आयोजन में किया जा रहा है, यह परीक्षा 1 से 6 सितंबर 2020 तक होने जा रही है। जेईई की प्रवेश परीक्षा (JEE Main Exams) में कुल 8,58,273 उम्मीदवारों को बैठना है। परीक्षा एजेंसी (NTA) ने देश के सभी शहरों में फैले कोविड-19 (Covid-19) महामारी को देखते हुए उम्मीदवारों के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर्स (एसओपी) जारी किया है। एजेंसी (NTA) की तरफ से जारी निर्देश को हर परीक्षार्थी को पालन करना होगा।
नीट परीक्षा के डर से छात्रा ने की आत्महत्या, सांसद ने कहा अभी न कराएं परीक्षा

सुप्रीम कोर्ट खारिज कर चुका है याचिका
जेईई की प्रवेश परीक्षा (JEE Main Entrance Exams) के आयोजन के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा (JEE Exams) को स्थगित किए जाने की याचिका खारिज कर दी गई है। उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) में जेईई मेन 2020 (JEE Main 2020) और नीट 2020 (Neet 2020) परीक्षाओं को स्थगित किये जाने के लिए दायर याचिका को 17 अगस्त को खारिज कर दिया गया है। सुनवाई के दौरान याचिका खारिज होने के बाद राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने 17 अगस्त को ही जेईई मेन परीक्षा 2020 (JEE Main Exams 2020) के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है।
एजेंसी को जेईई मेन परीक्षा के लिए एडिमट कार्ड (JEE Main Admit Card 2020) परीक्षा की तारीख से 15 दिन पहले ही जारी करना था, लेकिन मामला कोर्ट में विचाराधीन होने की वजह से जेईई मेन एडमिट कार्ड (JEE Main Admit Card 2020) को नहीं जारी किया गया। इस तरह से अब परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित होनी है। इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा (JEE Main 2020) 1 से 6 सितंबर तक होगी, वहीं देशभर के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए NEET 2020 परीक्षा 13 सितंबर को होगी।
UP Board Result 2020: आज जारी होगा 10वीं व 12वीं का रिजल्ट, स्क्रूटनी के होंगे अब नए नियम

जेईई मेन 2020 को लेकर एजेंसी ने जारी एडवाइजरी
जेईई मेन (JEE Main) की आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (JEE Main Admit Card 2020) जारी कर दिया गया है। ऐसा पही बार है जब एडमिट कार्ड (JEE Main Admit Card 2020) दो का नहीं बल्कि चार पेज का जारी किया गया है। पहले दो पेज में सेंटर से लेकर अन्य चीजें दी गई है। वहीं, पेज संख्या 3 एवं 4 पर परीक्षा के दौरान कोविड-19 (Covid-19) को लेकर आखिर क्या सुरक्षा बरतनी है, इसके बारे में विस्तार से बताया गया है।
कोविड-19 (Covid-19) को लेकर जारी दिशा निर्देश के अनुसार उम्मीदवारों को अपने साथ एडमिट कार्ड और अंडकटेकिंग फॉर्म, सिंपल एवं ट्रांसपैरेंट बॉल प्वाईंट पेन, फोटो आईडी प्रूफ और अतिरिक्त फोटोग्राफ, हैंड सैनिटाइजर (50 एमएल), ट्रांसपैरेंट पानी की बोतल, ड्राईंग से सम्बन्धित चीजों को भी लाना होगा। अभ्यर्थी ड्राईंग से संबंधित उपकरण जैसे ज्योमेट्री बॉक्स, पेंसिल, रबर, कलर पेंसिल, आदि को अपने साथ में ले जाना होगा। जेईई परीक्षा के दौरान वहां पर कोई भी उम्मीदवार अपने साथ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाइल फोन, ज्वेलरी, हैंडबैग नहीं ले जा सकेंगे। उन्हें मोटे सोल वाले शूज/फूटवीयर और बड़े बटन वाले कपड़ें भी पहनकर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
CET को कैबिनेट से मंजूरी, सरकारी नौकरी पाने के लिए देनी होगी एक ही परीक्षा

हर शिफ्ट के बाद सैनिटाइज होगा केंद्र
जेईई परीक्षा (JEE Main 2020) में लाखों अभ्यर्थी बैठ रहे इसलिए परीक्षा का आयोजन शिफ्ट में कराया जा रहा है। एजेंसी की तरफ से सेंटरों को जारी निर्देश के अनुसार प्रत्येक एग्जाम शिफ्ट से पहले परीक्षार्थियों के सीटिंग एरिया को अच्छी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा।
केंद्र की तरफ से कंप्यूटर मॉनिटर, की-बोर्ड, माउस, वेबकैम, डेस्क और चेयर को भी सैनिटाइज किया जाएगा ताकि संक्रमण को खत्म किया जा सकें। यही नहीं, कोविड-19 (Covid-19) से सुरक्षा के लिए उम्मीदवार भी उपकरण ले जा सकेंगे। उम्मीदवार भी क्लास में अपनी सीट पर बैठने के बाद में इन चीजों को अपनी सुरक्षा के लिए सैनिटाइज कर सकते हैं, हर परीक्षा कक्ष या हॉल में सैनिटाइजर की व्यवस्था केंद्र की तरफ से ही की जाएगी। उम्मीदवारों को अटेंडेंस शीट पर अपनी फोटो चिपकाने और हस्ताक्षर करने से पहले हाथों को पूरी तरह से सैनिटाइज करना होगा।
ड्रॉप बॉक्स में डालनी होगी रफ की चीजें
कोविड-19 (Covid-19) से निपटने के लिए राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी ने कक्ष निरीक्षकों और छात्रों को लेकर अन्य कई निर्देश भी जारी किए है। एजेंसी के अनुसार अभ्यर्थियों को परीक्षा (JEE Main 2020) समाप्त होने के बाद ही क्लास से बाहर एक-एक करके ही जाने की अनुमति दी जाएगी। इसके लिए कक्ष निरीक्षण को निर्देश पहले से ही उपलब्ध करा दिए गए हैं ताकि कोविड-19 (Covid-19) से सुरक्षा की जा सकें।
यही नहीं, परीक्षार्थियों को निकलते समय अपना एडमिट कार्ड और इस्तेमाल की गयी रफ-शीट्स को कक्ष स्टाफ को दिखाते हुए कक्ष में रखे गये ड्रॉप-बॉक्स में डालना होगा ताकि उसे आसानी के साथ में नष्ट किया जा सकें। यही नहीं, कक्ष निरीक्षक और सेंटर प्रबंधक को यह भी पॉवर दी गई है कि यदि कोई उम्मीदवार एडमिट कार्ड और इस्तेमाल की गयी रफ-शीट्स को ड्रॉप-बॉक्स में नहीं रखता है तो उनके विरूद्ध कार्यवाई भी कर सकते हें। यही नहीं, सेंटर इंचार्ज उन्हें परीक्षा से अनुत्तीर्ण भी कर सकता है।
69000 शिक्षक भर्ती के बाद बीईओ भर्ती में भी नकल माफिया की सेंध

इन वेबसाइट से डाउनलोड करें प्रवेश पत्र
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन के लिए एडमिट कार्ड जारी (JEE Main Admit Card 2020) कर दिया है। इस परीक्षा में परीक्षार्थियों को बैठना है, वह इन वेबसाइटों- jeemain.nta.nic.in, nta.ac.in से जाकर हॉल टिकट को आसानी के साथ में डाउनलोड कर सकते हैं। अब यह परीक्षा अपने तय समय पर ही होगी। परीक्षा कराने को लेकर एजेंसी की तरफ से केंद्रों का निर्धारण किया जा चुका है और सभी को एडवाइजरी भी कोरोना वारयस को लेकर जारी कर दी गई है। बता दें, जेईई मेन की परीक्षा (JEE Main 2020) के लिए पहले प्रयास में 9 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया है। जेईई मेन (JEE Main Admit Card 2020) के जारी एडमिट कार्ड में एग्जाम सेंटर से लेकर समय स्लॉट का विवरण दिया होगा। जेईई मेन की परीक्षा (JEE Main Exams) के लिए आर्किटेक्चर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम और पेपर- II में प्रवेश के लिए पेपर- I के लिए तीन घंटे की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जानी है। बता दें, इस साल बी प्लान के लिए एक अलग पेपर का भी आयोजन किया जाएगा। जेईई मेन (JEE Main 2020) के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह की शिफ्ट सुबह 9:30 बजे शुरू होगी और दूसरी पाली की परीक्षा का आयोजन दोपहर 2:30 बजे आयोजित होगी।
UP BEO Exams: कोरोना के डर से लाखों अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा, आगे फिर परीक्षा की तैयारी
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
