दस साल बाद आयोग से निकलेंगे इतने पीसीएस अधिकारी, 988 पदों पर होनी है भर्ती

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग  ने मंगलवार की शाम को पीसीएस 2018 (PCS 2018) के मेंस का परिणाम घोषित कर दिया गया है। आयोग की तरफ से घोषित किए गए परिणाम में 2669 लोगों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। आयोग इनमें से 988 पदों के लिए डिप्टी कलेक्टर (SDM) और डिप्टी एसपी (DSP) समेत पीसीएस (PCS 2018) संवर्ग के 40 प्रकार के पदों के लिए चयनित करेगा।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से निकाले गए पदों में सबसे खास बात यह है कि पिछले दस सालों में इतने पद नहीं आए, जितने पीसीएस 2018 (PCS 2018) में निकाले गए हैं। आयोग (UPPSC) की तरफ से जितने पद निकाले गए इसमें डिप्टी कलेक्टर (SDM) और डिप्टी एसपी (DSP) के पदों की संख्या की पीसीएस (PCS) पिछली दस भर्तियों में सबसे ज्यादा है। ऐसे में जितने भी अभ्यर्थी पास हुए हैं, उनमें से सैकड़ों लोगों को एसडीएम (SDM) और डीएसपी (DSP) का पद मिलने वाला है।

पिछले दस सालों में निकले इतने पद

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की तरफ से पिछले दस सालों में सैकड़ों पद निकाले गए हैं। आयोग (UPPSC) की तरफ से निकाले गए पदों की बात करें तो 2008 (PCS 2008) की भर्ती में सिर्फ 245 पद थे, इस भर्ती में डिप्टी कलेक्टर के 22 और डिप्टी एसपी के 50 पद शामिल थे। आयोग (UPPSC) की तरफ से पीसीएस 2009 (UPPCS 2009) में कुल 754 पद निकाले गए थे, इसमें डिप्टी कलेक्टर (SDM) के सिर्फ 14 और डिप्टी एसपी (DSP) के भी महज चार पद आए थे।

पीसीएस 2010 (PCS 2010) में 407 पद निकाले गए थे, जिसमें उपजिलाधिकारी (SDM) के 27 और पुलिस उपाधीक्षक (DSP) के 14 पद निकाले गए थे। पीसीएस 2011 (PCS 2011) में 389 पद निकाले गए थे, इनमें 30 उपजिलाधिकारी (SDM) और पुलिस उपाधीक्षक (DSP) के 26 पद निकाले गए थे।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस 2012 (PCS 2012) में भी ज्यादा पद नहीं निकाले गए थे, महज 345 पद ही निकाले गए थे। आयोग ने इसमें उपजिलाधिकारी (SDM) के 32 और पुलिस उपाधीक्षक के 34 पद थे। पीसीएस 2013 (PCS 2013) में कुल पद 654 पद निकाले गए थे, इसमें से डिप्टी कलेक्टर के 48 और डिप्टी एसपी के 32 पद निकाले गए थे। आयोग (UPPSC) ने पीसीएस 2014 (PCS 2014) में 579 पद निकाले गए थे। इनमें उपजिलाधिकारी (SDM) के 42 पद और पुलिस उपाधीक्षक (DSP) के 92 पद निकाले गए। पीसीएस 2015 (PCS 2015) में आयोग (UPPSC) की तरफ से 530 पद निकाले गए थे लेकिन आयोग (UPPSC) ने इस भर्ती में महज 521 पदों पर ही चयन हुआ था।

आयोग (UPPSC) ने डिप्टी कलेक्टर के 22 और डिप्टी एसपी के सिर्फ 16 पद ही निकाले गए थे। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की तरफ से पीसीएस 2016 (PCS 2016) में भी 633 पद निकाले गए थे, आयोग (UPPSC) ने इनमें से 630 पदों पर ही चयन हुआ था। आयोग (UPPSC) ने इनमें डिप्टी कलेक्टर (SDM) के 53 और डिप्टी एसपी (DSP) के 52 पद निकाले थे। इसके बाद आयोग (UPPSC) की तरफ से पीसीएस 2017 (PCS 2017) में 676 पद निकाले गए थे। आयोग ने इसमें डिप्टी कलेक्टर (SDM) के 22 और डिप्टी एसपी (DSP) के 90 पदों पर भर्ती निकाली थी।

आयोग ने 2018 में 119 डिप्टी कलेक्टर के पद

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस 2018 (PCS 2018) के कुल 988 पद निकाले गए हैं। आयोग (UPPSC) की तरफ से निकाले गए पदों में डिप्टी कलेक्टर (SDM) के 119 निकाले गए हैं। आयोग ने डिप्टी एसपी के 94 पद निकाले हैं। इसके अलावा पीसीएस 2018 (PCS 2018) में असिस्टेंट कमिश्नर कामर्शियल टैक्स के 44, एआरटीओ (ARTO) के छह, बीडीओ (BDO) के 21, कामर्शियल टैक्स अफसर यानी सीटीओ (CTO) के 159, आबकारी निरीक्षक के इस बार 147, सब रजिस्ट्रार के 21, डीपीओ (DPO) के 16, एसीआई (ASI) के 15, डीएसओ (DSO) के दस, डीआईओएस (DIOS) के आयोग ने 39 पद निकाले हैं। आयोग (UPPSC) की तरफ से इस भर्ती में कई ऐसे पद भी हैं, जिनमें रिक्त पदों की संख्या 10 से कम है। इस तरह से आयोग (UPPSC) ने इस बार 40 संवर्ग के पदों पर भर्ती निकाली है। आयोग (UPPSC) की तरफ से अब तक निकाले गए पदों में इससे पहले पीसीएस 2009 (PCS 2009) में निकाले गए थे। आयोग (UPPSC) ने इस भर्ती में कुल 754 पदों पर भर्ती निकाली गई थी।



Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.