UP Police Recruitment 2022: यूपी पुलिस के रेडियो विभाग आई बंपर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

अगर आप उत्तर प्रदेश पुलिस की सेवा में जाना चाहते हैं, तो यूपी सरकार सुनहरा मौका लेकर आई है। उत्तर प्रदेश पुलिस में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका लेकर आई है। यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPBPB) की तरफ से रेडियो विभाग में बंपर भर्ती निकाली गई है। रेडियो विभाग में होने वाली भर्ती (UP Police Recruitment 2022) के लिए 936 पदों पर भर्तियां निकाली गई है। फिलहाल इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं की गई है। सरकार की तरफ से अभी सिर्फ एक नोटिफिकेशन के माध्यम से सूचित किया गया है।
यूपी पुलिस के रेडियो विभाग में भर्ती करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPBPB) की तरफ से आवेदन मांगे जाएंगे। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 जनवरी 2022 से शुरू होगी। इस भर्ती के लिए शुरु होने वाली आवेदन की प्रक्रिया में भाग लेने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट- uppbpb.gov.in पर जाना होगा। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 28 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
जानें, भर्ती की पूरी डिटेल्स
उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग की तरफ से होने वाली भर्ती के लिए प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू होगी। यूपी पुलिस रेडियो संवर्ग की तरफ से प्रधान परिचालक/ प्रधान परिचालक (यांत्रिक) के 936 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। बोर्ड की तरफ से इस भर्ती में कुल वैकेंसी में से सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 379 सीटें रखी गई हैं। वहीं आर्थिक रूप से कमजोर यानी EWS वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए कुल 92 सीटों पर भर्तियां की जाएंगी। पदों के हिसाब से अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 252 सीटें, अनुसूचित जाति के लिए 195 और अनुसूचित जनजाति के लिए 18 पद सृजित किए गए हैं। पदों सहित अन्य विषय के बारे में जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन पर जाना होगा।
इन पदों के लिए योग्यता
बोर्ड की तरफ से रेडियो विभाग में निकाले गए पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से 3 साल इंजीनियरिंग डिप्लोमा होनी चाहिए। इन पदों के आवेदक के पास में इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकम्युनिकेशन, इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर साइंस या मेकेनिकल से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने वाले उम्मीदवार ही आवेदन कर सकेंगे।
इन पदों के लिए अगर शारीरिक योग्यता की बात की जाए तो पुरुष वर्ग में उम्मीदवारों की हाइट 168 सेंटीमीटर सामान्य वर्ग में रखी गई है। महिलाओं की हाइट 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए। इसके अलावा पुरुष वर्ग की छाती 79 से 85 सेंटीमीटर सामान्य वर्ग में और वर्ग में 77 से 82 सेंटीमीटर होनी चाहिए। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र भी 20 साल से अधिक और 28 साल से कम होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 जुलाई 2022 के अनुसार की जाएगी। बोर्ड की तरफ से आरक्षण के दायरे में आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
