प्रदेश के एडेड जूनियर हाईस्कूलों में भर्ती की सुगबुहाट, विभाग ने मांगा डाटा

प्रदेश के हजारों अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) जूनियर हाईस्कूलों (UP Junior High Schools) में भर्ती को लेकर सुगबुहाट तेज हो गई है। स्कूल शिक्षा निदेशक ने सभी जिलों के बीएसए (BSA) से यहां पर रिक्त पदों के बारे में आंकड़ा मांगा है। विभाग की तरफ से जिलों में रिक्त पदों का डेटा जल्द से जल्द भरने के उद्देश्य से यह आंकड़ा मांगा गया है। शिक्षा निदेशक की तरफ से 16 जून को इस संबंध में पत्र जारी किया गया है। बता दें, प्रदेश में हजारों शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों के पद खाली (Teacher Recruitment) है। अब यहां पर भी भर्ती (Teacher Recruitment) राज्य स्तर पर लिखित परीक्षा के माध्यम से ही कराई जाएगी। सरकार ने ऐसा कदम एडेड जूनियर हाईस्कूलों (Teacher Recruitment) में शिक्षकों की भर्ती में प्रबंधतंत्र की मनमानी और भ्रष्टाचार रोकने के लिए शासन यह कदम उठाने की तैयारी कर रहा है।
69 हजार शिक्षक भर्ती: रद्द नहीं होगी भर्ती, जानिए इसमें कितने हैं कानूनी दांवपेंच
जूनियर हाईस्कूलों में खाली है हजारों पद
प्रदेश भर में 3082 एडेड जूनियर हाईस्कूल (UP Junior High Schools) हैं, जिनमें शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों के लगभग 24000 पद हैं। यहां पर भर्ती (Teacher Recruitment) होने वाले शिक्षकों के लिए अभी सिर्फ शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) करना अनिवार्य कर रखा गया है। एनसीटीई ने जूनियर हाईस्कूलों (UP Junior High Schools) के शिक्षकों के लिए निर्धारित शैक्षिक योग्यता हासिल करने के साथ शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) करना अनिवार्य कर रखा गया है। ऐसे कैंडीडेंट्स एडेड जूनियर हाईस्कूल (UP Junior High Schools) का प्रबंधतंत्र साक्षात्कार के आधार पर शिक्षक नियुक्त करता है। प्रबंधतंत्र चयनित किए गए शिक्षक की नियुक्ति के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) से सिर्फ परमीशन ले लेता है, उसके बाद वह चयन करता था।
69 हजार शिक्षक भर्ती: सुप्रीम कोर्ट में 14 जुलाई को होगी शिक्षामित्रों से जुड़े मामलों की सुनवाई

यह मांगी गई बीएसए से सूचना
प्रदेश में संचालित अशासकीय सहायता प्राप्त स्कूलों (UP Junior High Schools) में सहायक अध्यापकों और प्रधानाध्यापकों के लिए रिक्त पदों (Teacher Recruitment) को भरने के लिए बेसिक शिक्षा के निदेशक ने पत्र जारी किया है। उनकी तरफ से सभी बीएसए (BSA) को जारी पत्र में जिले में संचालित अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय, अल्पसंख्यक विद्यालय, उच्चीकृत विद्यालय और हाईस्कूल (UP Junior High Schools) की मान्यता वाले स्कूलों का भी डेटा मांगा गया है।

इस तरह होगी जूनियर हाईस्कूल में भर्ती
प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) जूनियर हाईस्कूलों (UP Junior High Schools) में भी भविष्य में होने वाली शिक्षक भर्ती (Teacher Recruitment) मेरिट के आधार पर होगी। यहां पर भी परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक भर्ती (Teacher Recruitment) की तरह बनेगी। पिछले साल उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त बेसिक स्कूल (जूनियर हाईस्कूल) (अध्यापकों की भर्ती एवं सेवा की शर्तें) नियमावली-1978 में 4 दिसंबर को सातवां संशोधन करते हुए भर्ती (Teacher Recruitment) के लिए लिखित परीक्षा अनिवार्य कर दिया है। इस तरह यहां से भी अब प्रबंधतंत्र का राज समाप्त हो गया है। नए मानकों के अनुसार शिक्षक भर्ती की मेरिट के लिए अभ्यर्थी के हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक व प्रशिक्षण (बीटीसी/बीएड/या समकक्ष डिग्री) के लिए 10-10 प्रतिशत अंक मिलेंगे।
इसके अलावा परिषदीय स्कूलों के निर्धारित 60 फीसदी अंक का अधिभार शिक्षक भर्ती परीक्षा में मिले अंकों पर मिलेगा। इस भर्ती में शामिल होने के लिए जूनियर स्तर का टीईटी (TET) या सीटीईटी (CTET) में पास होना अनिवार्य होगा। परीक्षा में इसके अंकों का कोई अधिभार नहीं मिलेगा। यहां पर शिक्षकों की मेरिट का फार्मूला 68500 और 69000 सहायक अध्यापक भर्ती (69000 Teacher Recruitment) के आधार पर ही लागू होगा। बता दें इससे पहले जूनियर हाईस्कूल (Teacher Recruitment) में विज्ञान और गणित के सहायक अध्यापकों की हुई भर्ती (Teacher Recruitment) में हाईस्कूल के अंकों को 10 प्रतिशत, इंटर को 20 प्रतिशत और स्नातक के प्राप्तांक पर 40 प्रतिशत अधिभार दिया गया था। इसके अलावा बीएड, बीटीसी या समकक्ष डिग्री के लिए प्रथम श्रेणी पर 24 प्रतिशत, द्वितीय श्रेणी पर 12 और तृतीय श्रेणी पर 6 प्रतिशत अंक का अधिभार मेरिट (Merit) बनाते समय तय किया गया था।
69 हजार शिक्षक भर्ती: स्टे लगने के बाद कानूनी दांवपेंच में फंसी भर्ती, कुल 24 हुए केस
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
