सब्सक्राइब करें

जॉब्स

सुप्रीम कोर्ट : यूपी दरोगा भर्ती में खाली पदों पर पास छात्रों के नियुक्ति का आदेश

28 November 2018

सुप्रीम कोर्ट ने 2011 में हुई पुलिस सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर पर खाली रह गए पदों पर पास छात्रों को ट्रेनिंग देने का आदेश दे दिया है। इस परीक्षा में 607 पद खाली रह गए थे और 226 पद निर्भर, अनुकंपा, स्वतंत्रता सेनानी और सेवा आरक्षण कोटे के हैं। सब इंस्पेक्टर के 830 से ज्यादा इन पदों पर अब नई भर्ती नहीं की जाएगी। जस्टिस कुरियन जोसेफ और जस्टिस यूयू ललित की पीठ ने मंगलवार को यह आदेश देते हुए यूपी सरकार से कहा कि वह मेरिट के आधार पर जिन लोगों ने 50 फीसदी या ज्यादा अंक पाए  हैं उनकी इन पदों पर भर्ती को सुनिश्चित करें। फैसले में कोर्ट ने कहा कि सिपाही और हेड कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर के पद पर प्रोन्नत होने वाले लोगों की सुनवाई अलग से होगी, क्योंकि यह मामला भर्ती से संबंधित नहीं है। इस मामले को तुरंत उचित पीठ के समक्ष लगाने का आदेश दिया है। 

राष्ट्रीय पोषण संस्थान ने टेक्निकल असिस्टेंट समेत कई पदों के लिए आवेदन मांगे

28 November 2018

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूट्रीशन में विभिन्न श्रेणी के 39 पदों पर रिक्तियां घोषित की गई हैं। इनमें टेक्निकल असिस्टेंट, टेक्निशियन और मल्टी टास्किंग स्टाफ के पद शामिल हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन पत्र स्वीकार होने की अंतिम तिथि 24 दिसंबर 2018 है। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन का प्रिंटआउट 08 जनवरी 2019 तक डाक के माध्यम से तय पते पर भेजना होगा।

यहां नौकरी पाने के लिए जल्द करें आवेदन, कहीं निकल न जाए अंतिम तिथि

27 November 2018

यूपी में नौकरी करने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए यूपीएसएसएससी अच्छा मौका लेकर आया है। UPSSSC Recruitment 2018 उत्तर प्रदेश में अनेक पदों के लिए आवेदन निकले हैं। जिन पदों के लिए आवेदन निकले हैं उनकी अंतिम तारीख 30 नवंबर निर्धारित की गई है। आयोग ने प्रदेश सरकार के निर्देश पर विभिन्न विभागों में रिक्त 1477 पदों पर भर्ती की कवायद शुरू की है। इन पदों के लिए आवेदन 30 अक्टूबर से शुरू हुए थे।

क्रिकेट के शौकीन हैं तो अंपायरिंग में संवार सकते हैं करियर

24 November 2018

कुछ बच्चों की बचपन से ही खेलों में अधिक रुचि होती है।  ऐसे बच्चों के माता-पिता को उन्हें खेल के ही क्षेत्र में ही भविष्य बनाने का मौका देना चाहिए। क्रिकेट खेलने, देखने और क्रिकेट से लगाव रखने वालों के लिए आज एक खास खबर लेकर आएं हैं। इसके जरिए आप जानेंगे कि बिना खेले क्रिकेट के क्षेत्र में आप अपना करियर बना सकते हैं। क्रिकेट के क्षेत्र में अंपायर बनना एक मजेदार व सम्मानजनक काम हो सकता है जिसे 12वीं के बाद किया जा सकता है। क्रिकेट में अंपायरिंग करने से पहले आपको क्रिकेट एसोसिएशन में शामिल होने और अंपायरिंग का कोर्स करने की आवश्यकता होगी। खेल के नियमों का अध्ययन करना और अंपायर हाथ संकेतों का अभ्यास करना भी एक अच्छी पहल हो सकती हैं। एक बार जब आप नियमों की महारत हासिल कर लेते हैं और अपनी कक्षाएं पारित कर लेते हैं, तो आप अपने स्थानीय क्रिकेट लीग या क्लब के लिए अंपायरिंग शुरू कर सकते हैं।

राजस्थान हाईकोर्ट में नौकरी का सुनहरा मौका, 197 सिविल जज के निकले पद

24 November 2018

अगर आपके पास एलएलबी की डिग्री और आप जज बनने का ख्वाब देख रहे हैं, तो आपके लिए राजस्थान हाईकोर्ट सुनहरा मौका लेकर आया है। राजस्थान हाईकोर्ट ने राजस्थान न्यायिक सेवा के तहत सिविल जज एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट के 197 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 26 नवंबर से शुरू हो रही है और जिसकी अंतिम तारीख 5 जनवरी है। आवेदन वर्ष 2018 और 2019 के लिए संयुक्त रूप से मंगवाए गए हैं। इन पदों पर सभी प्रकार का आरक्षण सिर्फ राजस्थान के मूल निवासियों को ही मिलेगा। अन्य राज्यों के सभी श्रेणी के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में आवेदन कर सकते हैं। 

हरियाणा टीईटी की जारी हुई अधिसूचना, 30 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन

23 November 2018

अगर आप हरियाणा के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूल में शिक्षक बनना चाहते हैं, तो वहां की पात्रता परीक्षा की अधिसूचना जारी कर दी गई है। हरियाणा टीईटी के लिए 19 नवंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। यह परीक्षा स्कूल शिक्षा बोर्ड हरियाणा (बीएसईएच) द्वारा आयोजित कराई जाएगी। बता दें कि अब शिक्षक बनने के लिए पात्रता परीक्षा पास करना अनिवार्य कर दिया गया है। अब इसको पास किए बिना कोई भी शिक्षक नहीं बन सकता है। हरियाणा में यह परीक्षा 5 और 6 जनवरी को आयोजित कराई जाएगी। पहले दिन परीक्षा एक शिफ्ट में आयोजित होगी जो कि पीजीटी (स्तर 3) के उम्मीदवारों के लिए होगी। वहीं, दूसरे दिन परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट में (कक्षा 1 से 5) और दूसरी शिफ्ट में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक परीक्षा आयोजित की जाएगी। 

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने निकाले 3,495 पद, 6 दिसंबर से भरे जाएंगे आवेदन फार्म

22 November 2018

अगर आप हाईकोर्ट में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो आपके लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट एक बार फिर से बेहतरीन मौका लाया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ग्रुप सी और ग्रुप डी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट ग्रुप सी और ग्रुप डी वर्ग के 3,495 पदों पर वैकेंसी निकाली है। ग्रुप सी और ग्रुप डी के तहत स्टेनोग्राफर, क्लर्क, ड्राइवर, चपरासी, वॉचमैन आदि के पदों पर की जाएगी। हाईकोर्ट की ओर से निकाले गए इन पदों पर 6 दिसंबर 2018 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी और फार्म भरने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर 2018 है। इन पदों पर 10वीं से लेकर ग्रेजुएट तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। सरकार की तरफ से निकाली गई भर्ती में अगर आप ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो इलाहबाद हाईकोर्ट के नोटिफिकेशन को इस लिंक http://www.allahabadhighcourt.in पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं। 

पीजीडीसीए डिग्री धारकों को हाईकोर्ट ने दिया यह खास मौका, मगर रखी यह शर्त

22 November 2018

इन दिनों उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में चल रहे सहायक लेखाकार और लेखा परीक्षक भर्ती के साक्षात्कार में पीजीडीसीए डिग्री धारकों को भी मौका दिया है। अब उन्हें भी इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर साक्षात्कार में शामिल किया गया जाएगा। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस संबंध में आदेश सुनाते हुए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से पीजीडीसीए डिग्री धारकों का साक्षात्कार कराने के लिए कहा है, साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा है कि सफल होने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्तिपत्र हाईकोर्ट की अनुमति के बिना नहीं दिया जाएगा। 

UPTET जल्द जारी होगी आंसर की, 23 नवंबर तक ली जाएंगी ऑनलाइन आपत्ति

20 November 2018

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की उत्तर कुंजी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। उत्तर कुंजी जारी होने के बाद यूपीटीईटी की परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों यूपीटेट की ऑफिशियल वेबसाइट upbasicboard.gov.in पर जाकर चेक कर पाएंगे। साथ ही 15 अक्तूबर को जारी टाइम टेबल के अनुसार उत्तरमाला पर 23 नवंबर की शाम 6 बजे तक ऑनलाइन आपत्ति ली जाएंगी। अगर उत्तर कुंजी पर कोई आपत्ति है तो ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

उत्तर प्रदेश पुलिस 49,568 पदों पर करेगी भर्ती, 19 नवंबर से कीजिए आवेदन

17 November 2018

आरक्षी नागरिक पुलिस एवं आरक्षी प्रादेशिक आर्म्ड कान्सटेबुलरी  के पदों पर सीधी भर्ती करने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती परीक्षा के जरिए सिविल पुलिस एवं पीएसी में सिपाही के 49,568 पदों पर भर्ती की जाएगी।आरक्षी नगर पुलिस के 31360 पदों पर और आरक्षी प्रादेशिक आर्म्ड कान्सटेबुलरी के 18208 पदों पर भर्ती की जाएगी।49,568 पदों पर भर्ती के आवेदन 19 नवंबर, 2018 से स्वीकार किए जाएंगे और अभ्यर्थी 8 दिसंबर, 2018 तक आवेदन कर सकेंगे। आॅनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 8 दिसंबर है और आॅफलाइन ई चालान द्वारा आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर, 2018 है।आवेदन शुल्क: आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 400 रुपये शुल्क देना होगा, सभी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को यह शुल्क देना होगा।शैक्षिक अर्हता: भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी बोर्ड द्वारा बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है। आरक्षी नागरिक पुलिस में सिपाही के 31360 पदों में से 15681 पद अनारक्षित, 8467 पद अन्य पिछड़ा वर्ग, 6585 पद अनुसूचित जाति और 627 पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। इसी तरह आरक्षी प्रादेशिक आर्म्ड कान्सटेबुलरी में सिपाही के 18208 पदों में से 9104 पद अनारक्षित, 4916 पद अन्य पिछड़ा वर्ग, 3824 पद अनुसूचित जाति और 364 पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। आरक्षी नागरिक पुलिस में सिपाही के पदों पर भर्ती के लिए पुरुष व महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं, जबकि आरक्षी प्रादेशिक आर्म्ड कान्सटेबुलरी में सिपाही के पदों पर केवल पुरुष अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे।अधिक जानकारी के लिए आप http://uppbpb.gov.in/ पर क्लिक कर सकते हैं। इंडिया वेव आपको उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती के संंबंध पर इस विषय में सभी जानकारी समय-समय पर देता रहेगा। इन पदों पर आवेदन करने के लिए आप 19 नवंबर को उपरोक्त वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें।

सोसाइटी से

अन्य खबरें

Wheat Harvesting: बारिश और तेज हवाओं ने किसानों के अरमानों पर फेरा पानी

'हमें बीमारी से लड़ना है, बीमार से नहीं'

वनडे में क्लीन स्वीप के बाद न्यूजीलैंड ने टेस्ट के लिए घोषित की टीम

पढ़िए, क्यों राहुल की वजह से पीएम पद से इस्तीफा देना चाहते थे मनमोहन

पराली की समस्या का इन युवाओं ने ढूंढा हल, बना रहे यह सामान

सब्सक्राइब न्यूज़लेटर