69000 शिक्षक भर्ती: बेसिक शिक्षामंत्री से मिले दिव्यांग, बताई पीड़ा

उत्तर प्रदेश में 69000 शिक्षक भर्ती में अपने साथ हुए अन्याय के खिलाफ दिव्यांग लगातार आवाज उठा रहे हैं। अपनी मांगों को लेकर दिव्यांग बेसिक शिक्षामंत्री डॉ सतीश द्विवेदी से मिले। अभ्यर्थियों ने अपनी समस्या को बताया और साथ ही 14 दिसंबर से प्रयागराज में चल रहे धरने के बारे में भी बताया। बता दें, अभ्यर्थियों की तरफ से प्रयागराज में आज 30वें दिन भी धरना जारी रहा। शिक्षक भर्ती में हुए अन्याय की पीड़ा को मो रिजवान, प्रेम कुमार ने विभाग के मंत्री से ज्ञापन के माध्यम से बताई। दिव्यांगों की तरफ से बताई समस्या पर बेसिक शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया कि वह पूरा ध्यान देंगे और आप लोगों की समस्या का हल किया जाएगा। बता दें, प्रयागराज में अभ्यर्थियों ने भूख हड़ताल भी की है। लेकिन उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया है।
69000 शिक्षक भर्ती: दिव्यांगों ने मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह को सौंपा ज्ञापन
अभ्यर्थियों की तरफ से बेसिक शिक्षा विभाग में RPWD 2016 को लागू कराए जाने की मांग की जा रही है। सरकार की तरफ से इस अध्यादेश को भले ही पारित कर दिया गया है, लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से इसका पालन नहीं किया जा रहा है। महानिदेशक विजय किरण आनंद की तरफ से भी दिव्यांगों की मांगों पर अभी तक गौर नहीं किया गया है। दिव्यांगों के साथ में किस तरह से अन्याय हुआ है, उसके खिलाफ अभी तक कोई बोल भी नहीं रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार ने हम लोगों को चार प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की अधिसूचना 2018 में जारी कर दी गई है, लेकिन अभी तक भर्ती में हमें तीन फीसदी आरक्षण दिया गया है।
69000 शिक्षक भर्ती: अपनी मांगों को लेकर प्रयागराज में भूख हड़ताल पर बैठे दिव्यांग
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
मेरी कहानी
अन्य खबरें
Loading next News...
