69 हजार शिक्षक भर्ती: जानें रिजल्ट के बाद कैसे बनेगी मेरिट

18 मई से शुरू हो जाएगी आवेदन प्रक्रिया

शिक्षक भर्ती का रिजल्ट आने के बाद अब बेसिक शिक्षा परिषद ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 69000 सहायक शिक्षक भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 18 मई से शुरू होगी। विभाग की तरफ से 17 मई को विज्ञप्ति जारी की जाएगी। इसके बाद इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 मई को दोपहर के बाद से शुरू होगी और 26 मई तक चलेगी। आवेदन के बाद परिषद की तरफ से जांच और मेरिट जारी करने की कार्रवाई 27 से 31 मई के बीच में की जाएगी। इसके बाद जिलों में काउंसिलिंग की प्रक्रिया 3 जून से शुरू होगी और 6 जून तक सभी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सरकार की तरफ से दे दिया जाएगा। 

उत्तर प्रदेश में69000 सहायक शिक्षक भर्ती का रिजल्ट (Uttar Pradesh 69000 Teacher Recruitment Exam Results) आने के बाद आज मार्कशीट भी घोषित कर दी गई है। परीक्षा नियामक प्राधिकरण (PNP) ने मंगलवार को परिणाम जारी कर दिया था। विभाग की तरफ से जारी किए गए परिणाम में इस बार कुल 144060 अभ्यर्थी पास है। बेसिक शिक्षा परिषद ने 2018 में यूपी के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती (UP Assistant Teacher Recruitment) करने के लिए  69000 सहायक अध्यापकों के पद निकाले थे। 

इन पदों के लिए कुल 4,31,466 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 4,09530 उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा नियामक प्राधिकरण (PNP) की तरफ से मंगलवार को जारी किए गए परिणाम के हिसाब से कुल 1,46,060 उम्मीदवार सफल हुए। इसमें सामान्य वर्ग के 36,614, ओबीसी वर्ग के 84,868, एससी वर्ग के 24,308 और एसटी वर्ग के 270 अभ्यर्थी पास हैं। विभाग की तरफ से जारी किया गया परिणाम 35.66 प्रतिशत रहा है। अब परिणाम जारी होने के बाद सभी के अंदर मेरिट को लेकर शंका पैदा हो रही है। आखिर इस बार अभ्यर्थियों की मेरिट क्या रहेगी। अगर शैक्षणिक कोर्स में पास अभ्यर्थियों की बात की जाए तो इस बार बीएड डिग्रीधारकों की संख्या बहुत अधिक है। इनकी पासआउट संख्या 97,368 है। इसके अलावा डीएलएड (बीटीसी) करने वाले 38,610, शिक्षामित्रों की संख्या 8,018, और अन्य पाठ्यक्रमों को करने वाले कुल 2,064 अभ्यर्थी परीक्षा में सफल हुए हैं। 

29 मई तक उपलब्ध रहेगी मार्कशीट

परीक्षा नियामक प्राधिकरण के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि अभ्यर्थी 29 मई तक मार्कशीट वेबसाइट पर देख और डाउनलोड कर सकेंगे। कोई भी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट atrexam.upsdc.gov.inपर जाकर मार्कशीट्स को अपलोड कर सकता है। उन्होंने बताया कि मार्कशीट जारी होने के बाद बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने डाउनलोड भी कर लिया। विभाग की तरफ से जारी की गई मार्कशीट को विभाग अलग से नहीं देगा। बता दें, परीक्षा नियामक प्राधिकारी (PNP) ने टीईटी (TET) के मार्कशीट को अलग से छपवाकर डायटों के माध्यम से अभ्यर्थियों को उपलब्ध करा दिया है। टीईटी (TET) की मार्कशीट पांच साल के लिए मान्य होती है, जबकि शिक्षक भर्ती परीक्षा (69000 Assistant Teachers) के लिए अलग से मार्कशीट को नहीं छपवाया जाता क्योंकि यह एक ही भर्ती के लिए मान्य है।

अभ्यर्थियों का लिखित परीक्षा के फॉर्म पर होगा चयन

69000 सहायक  की शिक्षक भर्ती की अगली प्रक्रिया अब मेरिट की होगी। परीक्षा नियामक प्राधिकरण के बाद अब आगे की प्रक्रिया बेसिक शिक्षा परिषद करेगा। बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से अब इसी हफ्ते शिक्षक भर्ती (69000 Assistant Teachers) को लेकर शासनादेश जारी किया जाएगा। इसके बाद आगे ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे जाएंगे। इसमें जिलावार रिक्तियां भी इसके साथ ही जारी की जाएगी यानी किस जिले में कितने पद रिक्त है इसको लेकर डेटा जारी किया जाएगा। अभी लिखित परीक्षा (69000 Assistant Teachers) में ऑनलाइन फार्म लिए गए थे, अब इसी रोल नंबर व फोन नंबर के आधार पर आवेदन किए जा सकते हैं। लिखित परीक्षा के समय ही सारी सूचनाएं उपलब्ध होने की वजह से अब आवेदन के समय सिर्फ वरीयता के क्रम में ही जिलों का विकल्प लिया जाएगा। अब यहीं पर उसे अब अपना शैक्षिक गुणांक व भारांक (69000 Assistant Teachers) भी भरना होगा। विभाग की तरफ से इसी आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी और वरीयता में जिलों को भी भरना होगा। 

यह शहर होते हैं सबकी पंसद

इस शिक्षक भर्ती (69000 Assistant Teachers) में आवेदन के समय बहुत ही सावधानी अभ्यर्थियों को बरतनी होगी। इस बार बहुत ही कड़ा मुकाबला सीटों को लेकर होने वाला है। बीएड के अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने की वजह से इस बार एक ही सीट पर दो से ज्यादा अभ्यर्थी दावेदार है। ऐसे में यह कहा जा रहा है कि इस बार बहुत ही कड़ा मुकाबला होने वाला है। वहीं, अगर अभ्यर्थियों के पंसदीदा जिलों की बात की जाएं तो इस बार लखनऊ, गाजियाबाद, बागपत, कानपुर नगर, नोएडा, बरेली आदि ऐसे शहर हैं जहां पर अभ्यर्थी नियुक्ति जरूर चाहते हैं। वहीं, कुछ ऐसे भी जिले हैं जहां पर कोई भी अभ्यर्थी (69000 Assistant Teachers) नहीं जाना चाहता है। इन जिलों में श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर और महराजगंज ऐसे जिले हैं जहां पर ज्यादा लोग नहीं जाना चाहते।

इस आधार पर बनेगी मेरिट

– दसवीं, बारहवीं, स्नातक व शिक्षक प्रशिक्षण (बीटीसी, डीएलएड, बीएड या अन्य डिप्लोमा) के 10-10 फीसदी अंक लिए जाएंगे।

– शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में प्राप्त प्राप्तांक का प्रतिशत  X 60 /100 

– इसके अलावा शिक्षामित्रों को पढ़ाने के आधार पर भी भारांक मिलेगा और इसे मेरिट में जोड़ा जाएगा। 

उदाहरण के तौर पर- 

– यदि किसी अभ्यर्थी ने 10वीं, 12वीं, स्नातक में 60-60 फीसदी अंक पाएं हैं और बीएड में 70 फीसदी अंक मिले तो इनके 10-10 फीसदी के आधार पर- 6+6+6+7=25

– वहीं शिक्षक भर्ती परीक्षा में यदि आप कुल प्राप्तांक 150 में 105 अंक पाते हैं तो ये 70 फीसदी होगा और इस पर फिर  70X60  / 100 =42 अंक मिलेंगे। 

इस आधार पर उसका कुल अंक 25+42= 67 हो जाएंगे। 

– शिक्षामित्रों को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से 25 नंबर का भारांक भी दिया गया है और उनके कुल गुणांक में ये 25 नंबर जुड़ते ही एकदम मेरिट में उछाल ला देंगे। बता दें परीक्षा में पास कुल 8,018 शिक्षामित्र शिक्षक बनने की पहली कड़ी में सबसे आगे खड़े हैं। 

18 मई से शुरू हो जाएगी आवेदन प्रक्रिया

शिक्षक भर्ती का रिजल्ट आने के बाद अब बेसिक शिक्षा परिषद ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 69000 सहायक शिक्षक भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 18 मई से शुरू होगी। विभाग की तरफ से 17 मई को विज्ञप्ति जारी की जाएगी। इसके बाद इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 मई को दोपहर के बाद से शुरू होगी और 26 मई तक चलेगी। आवेदन के बाद परिषद की तरफ से जांच और मेरिट जारी करने की कार्रवाई 27 से 31 मई के बीच में की जाएगी। इसके बाद जिलों में काउंसिलिंग की प्रक्रिया 3 जून से शुरू होगी और 6 जून तक सभी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सरकार की तरफ से दे दिया जाएगा। 


Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.