69000 शिक्षक भर्ती: दिव्यांगों का धरना जारी, सोमवार को लखनऊ में भी करेंगे प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती (69000 Assistant Teachers) में विभाग की तरफ से गलत नियमों के खिलाफ अब आवाज दिन-प्रतिदिन बुलंद होती जा रही है। इस भर्ती (69000 Assistant Teachers) में अपने हक के लिए लड़ाई लड़ रहे वंचित वर्ग के अभ्यर्थियों की तरफ से लगातार धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है। पिछले कई दिनों से लगातार प्रयागराज में धरना प्रदर्शन कर रहे दिव्यांग अभ्यर्थी (Disabled Candidates) अब लखनऊ में भी धरना प्रदर्शन करेंगे। सोमवार को यानि कल दिव्यांगों का धरना प्रदर्शन लखनऊ में होगा। वहीं, प्रयागराज में उनके (Disabled Candidates) धरना-प्रदर्शन का आज 15वां दिन था।
69000 शिक्षक भर्ती: आरक्षण पर महानिदेशक ने दिव्यांगों को दिया आश्वासन, लिखित नहीं दिया आदेश
इस शिक्षक भर्ती (69000 Assistant Teachers) में पूरा हक न मिलने की वजह से नाराज चल रहे दिव्यांग अभ्यर्थी (Disabled Candidates) 15वें दिन भी प्रयागराज में धरने पर बैठे रहे। दिव्यांगों (Disabled Candidates) का कहना है कि सरकार अगर हम लोगों की मांगों पर जल्द ही विचार नहीं करती है तो फिर हम लोग अपने आंदोलन को और गति देंगे। अब उनकी तरफ से आने वाले दिनों में भूख हड़ताल या फिर कुछ और किया जा सकता है। वहीं, स्कूल शिक्षा महानिदेशक के साथ में दिव्यांगों (Disabled Candidates) की हुई वार्ता में सिर्फ आश्वासन ही दिया गया है, इसके अलावा सरकार की तरफ से कोई लिखित आदेश अभी तक नहीं दिया गया है। सरकार की तरफ से लिखित आदेश न दिए जाने की वजह से अभी अभ्यर्थी बहुत ही परेशान चल रहे हैं। अब सोमवार को महानिदेशक के कार्यालय के सामने प्रदर्शन करके अपनी बातों को मनवाने की पूरी कोशिश करेंगे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
