69 हजार शिक्षक भर्ती: 14 जुलाई को होने वाली सुनवाई को लेकर चला रहे यह खास अभियान

69 हजार शिक्षकों की भर्ती (UP 69000 Assistant Teacher Recruitment) में रिट का दौर अभी भी नहीं खत्म हुआ है। एक के बाद एक मुद्दे को लेकर अभ्यर्थी हाईकोर्ट (Allahabad High Court) पहुंच रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) की तरफ से चयनित लोगों की सूची जारी करने के बाद से अब तक इस भर्ती में 30 से अधिक केस इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) और लखनऊ बेंच (Lucknow Bench) में हो चुके हैं। चयन सूची जारी होने के लगभग एक महीने बीतने वाले हैं, लेकिन इसके बाद भी अभ्यर्थी अभी भी कोर्ट (Allahabad High Court) में अपनी अर्जी लगा रहे हैं।
वहीं, इस भर्ती (UP 69000 Assistant Teacher Recruitment) में चयनित हो चुके अभ्यर्थी सरकार से लेकर विधायकों और मंत्रियों से भर्ती (UP 69000 Assistant Teacher Recruitment) को जल्द से जल्द पूरा कराने की मांग कर रहे हैं। बता दें भर्ती प्रक्रिया पर स्टे लगने के बाद से ही इस भर्ती में केस की संख्या बढ़ गई है। एक के बाद एक करके इस भर्ती में अब तक 30 से अधिक केस (Allahabad High Court) हो चुके हैं। भर्ती (UP 69000 Assistant Teacher Recruitment) में लगातार केस बढ़ने की वजह से अभ्यर्थी बहुत ही परेशान है।
69 हजार शिक्षक भर्ती: एमआरसी मुद्दे पर जवाब तलब, परीक्षा निरस्तीकरण के मामले में 7 जुलाई को सुनवाई
सीएम और विधायकों से मिल रहे अभ्यर्थी
69 हजार शिक्षकों की चल रही भर्ती (UP 69000 Assistant Teacher Recruitment) को जल्द से जल्द कराने के लिए इस समय सभी सक्रिय हो गए है। चयनित अभ्यर्थियों में एक दल सीएम से भी मिल चुका है। सीएम से मिले दल ने 14 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में शिक्षामित्रों (Shiksha mitra) के केस में होने वाली सुनवाई में बेहतर से बेहतर वकील को खड़ा करने की मांग की है। जिससे की 14 जुलाई को केस में 60 और 65 प्रतिशत पर जीत हासिल हो सके ताकि भर्ती प्रक्रिया में किसी भी तरह से बाधित न हो। इस शिक्षक भर्ती में हजारों लोग इस समय विधायक और सांसदों से पैरवी करने के लिए कह रहे हैं।
अभ्यर्थी ज्ञापन के जरिए अपनी समस्या से अवगत करा रहे हैं। 69000 सहायक शिक्षकों की भर्ती (UP 69000 Assistant Teacher Recruitment) प्रक्रिया पूरी नहीं होने से अभ्यर्थियों में आक्रोश भी व्याप्त है। अभ्यर्थियों ने शासन स्तर से अदालत में पैरवी तेजी से करते हुए भर्ती (UP 69000 Assistant Teacher Recruitment) प्रक्रिया पूरी कराने की मांग की। इस संबंध में मुख्यमंत्री, बेसिक शिक्षक मंत्री व अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा को संबोधित ज्ञापन सभी जिलों से डीएम को ज्ञापन सौंपा जा रहा है।
इस मामले में अभ्यर्थी पंकज सिंह, अतुल यादव, अनंत यादव, शुभम पांडेय, नीरज व अंबेश मिश्रा का कहना है कि परीक्षा के बाद अभी भी भर्ती (UP 69000 Assistant Teacher Recruitment) न्यायालय की चौखट पर है। मई माह के पहले सप्ताह में उच्च न्यायालय से सरकार को कटऑफ मामले में राहत मिली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के निर्णय के बाद भर्ती ने अपनी गति पकड़ी। बता दें शासन ने एक जून को 67867 चयनित शिक्षकों की सूची निकाल दी थी। इसके बाद तीन जून को शुरू हुई काउंसिलिंग के दिन ही भर्ती पर स्टे हो गया था। भर्ती (UP 69000 Assistant Teacher Recruitment) पर स्टे प्रश्नों के विवाद को लेकर हुआ है। सभी ने ज्ञापन देकर सरकार से कोर्ट की सुनवाई में मजबूत पैरवी करने की मांग की है।
69 हजार शिक्षक भर्ती: डबल बेंच ने सरकार को दी राहत, कहा सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार कराएं भर्ती

मायापति दुबे पर गंभीर आरोप
69 हजार शिक्षकों की भर्ती (UP 69000 Assistant Teacher Recruitment) में नकलमाफियाओं के गैंग में शामिल मायापति दुबे को अभी तक पुलिस और एसटीएफ (STF) गिरफ्तार नहीं कर पाई है। मायापति और उसके भाई सहित चंद्रमा यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है, लेकिन अभी तक पुलिस को कुछ खास हासिल नहीं हुआ है।
यह लोग कहां छिपे हुए हैं, इसका अभी तक पुलिस को कोई सुराग भी नहीं लगा है। इस मामले में एसटीएफ (STF) भले ही गिरफ्तार न कर पाई हो, लेकिन इस समय मायापति दूबे के नाम का एक ऑडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे ऑडियो में यह बताया गया है कि किस तरह से धांधली मायापति दुबे और उनके साथ के लोगों ने भर्ती (UP 69000 Assistant Teacher Recruitment) में कराई है। ऐसा कहा जा रहा है कि मायापति ने भदोही से लेकर मऊ, बनारस, आजमगढ़ और प्रयागराज तक में पेपर को बेचा है, ऐसा कहा जा रहा है कि मायापति ने एक दो नहीं बल्कि 2,300 लोगों को पेपर बेचा है।
69 हजार शिक्षक भर्ती: बढ़ी राजनीतिक हलचल, सरकार ने एसटीएफ को सौंपी जांच
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
