68500 भर्ती के इन अभ्यर्थियों की 10 सितंबर को निकलेगी जिला आवंटन सूची

उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से प्राथमिक स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। सरकार की तरफ से स्कूलों में अध्यापकों की कमी को पूरा किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार इसी कड़ी में परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 68500 शिक्षक भर्ती के तहत पुनर्मूल्यांकन के दौरान सहायक अध्यापक के पदों पर चयनित 139 अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने जा रही है। बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से निर्धारित कार्यक्रम के तहत इन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नहीं जारी किया गया था। अब नए कार्यक्रम के अनुसार, बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से 10 सितंबर को चयनित शिक्षकों को जिला आवंटन सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश में होमगार्ड के 19,000 पदों पर जल्द होगी भर्ती, जानिए डिटेल्स
68500 शिक्षक भर्ती में चयनित न हो पाने वाले बहुत से अभ्यर्थी कोर्ट चले गए थे। भर्ती में चयनित न हो पाने वाले अभ्यर्थियों का आरोप था कि मूल्यांकन में बहुत ही गड़बड़ी हुई है और इसी आधार पर उन्होंने पुनर्मूल्यांकन की मांग की थी। अब कोर्ट के आदेश पर पुनर्मल्यांकन हुआ, जिसमें 139 अभ्यर्थियों को चयनित घोषित किया गया था। चयनित होने के बाद इन अभ्यर्थियों को बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से 13 से 19 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से जारी किए गए पूर्व कार्यक्रम के अनुसार आवेदन के बाद डाटा प्रोसेसिंग का काम 20 अगस्त को होना था, 23 अगस्त तक सूची परिषद कार्यालय को उपलब्ध कराई जानी थी और 26 एवं 27 अगस्त को काउंसलिंग कराके नियुक्ति पत्र निर्गत किए जाने थे, लेकिन आवेदन लेने के बाद परिषद ने निर्धारित तिथि तक नियुक्ति पत्र जारी नहीं किया गया। ऐसे में अभी तक स्थिति स्पष्ट न होने की वजह से चयनितों को जिला आवंटन को लेकर भी शंका बनी हुई थी।
जानिए यूपी दरोगा भर्ती की कब होगी परीक्षा, क्या चल रही तैयारी
अब इस भर्ती में चयनित अभ्यर्थी लगातार बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के चक्कर लगा रहे थे। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल की तरफ से राष्ट्रीय सूचना केंद्र, योजना भवन के महानिदेशक को पत्र जारी करके जल्द ही इन लोगों की सूची जारी करने के लिए कहा गया। उनकी तरफ से भेजे गए पत्र में यह भी कहा गया कि उच्च न्यायालय में योजित विभिन्न याचिकाओं में पारित आदेश के अनुपालन में सहायक अध्यापक परीक्षा में पुनर्मूल्यांकन में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के चयन/नियुक्ति की कार्यवाही के लिए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किए गए हैं। इसके तहत वैकेंसी मैट्रिक्स/प्रॉसेस फ्लो नौ सितंबर को उपलब्ध कराया जाना है और चयन/जनपद आवंटन की सूची का प्रकाश 10 सितंबर को होना है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
