तीन अक्टूबर को 3,33,961 उम्मीदवार देंगे स्टाफ नर्स की परीक्षा

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की तरफ से स्टाफ नर्स की परीक्षा की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। आयोग की तरफ से 3,33,961 उम्मीदवारों के लिए पांच जिलों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। आयोग की तरफ से परीक्षा कराए जाने के लिए अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है। यह परीक्षा उत्तर प्रदेश के पांच जिलों में आगामी तीन अक्टूबर को कराई जाएगी। आवेदकों की संख्या कम होने की वजह से आयोग की तरफ से सेंटरों की संख्या को नहीं बढ़ाया गया है।
उत्तर प्रदेश में होमगार्ड के 19,000 पदों पर जल्द होगी भर्ती, जानिए डिटेल्स
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से पांच जिलों प्रयागराज, लखनऊ, मेरठ, गाजियाबाद और गोरखपुर के केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। आयोग की तरफ से यह परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक एक ही पाली में आयोजित कराई जाएगी। इस भर्ती के लिए कुल 3,33,961 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। बता दें, इस परीक्षा के लिए आयोग की तरफ से कुल 3012 रिक्तियों पर भर्ती निकाली गई है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इनमें से 341 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 2671 महिला उम्मीदवारों के लिए निकाले हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से निकाले गए पदों के लिए आवेदन करने वाले आवेदक आयोग की अधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
यूपी के आईटीआई संस्थानों में द्वितीय चरण की काउसंलिंग जारी, ऐसे करें प्रतिभाग
पीजीटी भर्ती में इतने अभ्यर्थी रहे मौजूद
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से इससे पहले 19 सितंबर को राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ताओं की भर्ती करने के लिए परीक्षा का आयोजन कराया गया था। इस व्याख्याता भर्ती परीक्षा में 68 फीसदी अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से 1473 पदों को भरने के लिए प्रयागराज सहित राज्य के 16 जिलों में परीक्षा का आयोजन कराया गया था। आयोग के अधिकारियों ने बताया कि इस भर्ती के लिए कुल 4,91,370 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, लेकिन केवल 1,57,409 (32.03%) ही उपस्थित हुए।
यूपीपीएससी ने नर्स परीक्षा का जारी किया प्रवेश पत्र, इस तारीख को होगी परीक्षा
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
