
उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार की तरफ से खास तैयारी की जा रही है। सरकार की तरफ से युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से तहसीलों में काम करने के लिए अब कम्प्यूटर ऑपरेटरों की तैयारी की जा रही है। सरकार की तरफ से प्रदेश की 350 तहसीलों में 1000 से अधिक कंप्यूटर आपरेटर जल्द ही रखे जाएंगे। तहसीलों में कम्प्यूटर ऑपरेटरों को रखने की तैयारी कर ली गई है। सरकार की तरफ से राजस्व परिषद में भर्ती करने को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए है। कंप्यूटर आपरेटरों की अब जल्द ही भर्ती की जाएगी।
सरकार की तरफ से यहां पर आउट सोर्सिंग के माध्यम से रखा जाएगा। यहां पर भर्ती करने को लेकर अब स्थानीय स्तर पर व्यवस्था की जाएगी। सरकार की तरफ से श्रेणी के मुताबिक एक और दो की तहसीलों में अधिकतम चार और श्रेणी तीन व चार की तहसीलों में दो कंप्यूटर आपरेटर रखे जा सकेंगे। सरकार की तरफ से यहां पर संविदा के आधार पर सभी कम्प्यूटर ऑपरेटरों को रखा जाएगा। यही नहीं, श्रेणी के हिसाब से हर दिन औसतन 300 से अधिक खतौनी को यह लोग निकाल सकेंगे। अब सरकार नकल जारी करने वाली तहसीलें आएंगी। इस श्रेणी दो में 200 से 300, श्रेणी तीन में 100 से 200 और श्रेणी चार में औसतन 100 से कम नकल जारी करने वाली तहसीलें आएंगी।
मंडलायुक्त को जारी दिशा-निर्देश
कम्प्यूटर ऑपरेटरों की भर्ती में राजस्व परिषद के प्रयोक्ता की भर्ती करने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं। यहां पर राजस्व परिषद की तरफ से प्रयोक्ता प्रभार के संग्रहण एवं व्यय के सबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। सरकार की तरफ से जारी किए गए दिशा-निर्देश के हिसाब से तहसील कंप्यूटर केंद्र पर कंप्यूटरीकरण के काम में जरूरत के आधार पर आउटसोर्सिंग पर तकनीकी जनशक्ति सेवा ली जाएगी। यही नहीं, मंडलायुक्त न्यायालय में कंप्यूटरीकरण के लिए जरूरत के अनुसार यहां पर आउटसोर्सिंग पर आधारित तकनीकी जनशक्ति सेवा केंद्र की भर्ती की जाएगी। सरकार की तरफ से आउटसोर्सिंग पर प्रति तकनीकी के हिसाब से जनशक्ति सेवा क्रय के लिए अधिकतम 25,000 रुपये खर्च किए जाएंगे। ऐसे ही जिलाधिकारी न्यायालय में भी व्यवस्था की जाएगी। बता दें, जनशक्ति सेवा क्रय केंद्र खुलने के बाद पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी। इसके अलावा में खतौनी, खसरा, भू-नक्शा, वरासत संबंधित काम भी बहुत ही आसानी से होंगे। यही नहीं, इनके आने से आय, जाति, निवास और हैसियत प्रमाण पत्र के कामों में तेजी आएगी।