इस विभाग ने अपरेंटिस की भर्ती के लिए जारी किए नोटिफिकेशन, ऐसे करें आवेदन

छत्तीसगढ़ स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड ने ट्रेड अपरेंटिस की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। CSPHCL में ट्रेड अपरेंटिस के 135 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए मंगवाए जा रहे हैं। इसके लिए आवेदन ऑफलाइन मोड में होंगे। आवेदन प्रक्रिया जारी हो चुकी है, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 4 मई तक आवेदन कर सकते हैं। इस खबर में आप आवेदन की पूरी प्रक्रिया आसानी से समझ सकते हैं।
135 पदों पर होंगी भर्तियां
छत्तीसगढ़ स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड कुल 135 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति कर रहा है। इनमें 60 पद ग्रेजुएट अपरेंटिस के लिए और 75 पद डिप्लोमा अपरेंटिस के लिए हैं। ग्रेजुएट अपरेंटिस पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग की योग्यता होनी चाहिए। वहीं, डिप्लोमा पदों के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा की योग्यता होनी चाहिए। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।
चयनित उम्मीदवारों की सैलरी
ग्रेजुएट अपरेंटिस - ₹9000/- प्रति माह
डिप्लोमा अपरेंटिस - ₹8000/- प्रति माह
कैसे करें आवेदन
छत्तीसगढ़ स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड की ओर से जारी की गई भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन होगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cspdcl.co.in पर जाकर इस भर्ती के नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए नेशनल अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम (NATS) में रजिस्ट्रेशन करवाना अनिर्वाय होगा। उम्मीदवार नोटिफिकेशन में दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन कर के अपना आवेदन डाक के माध्यम से ‘मुख्य अभियंता (प्रशिक्षण) छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कम्पनी लिमिटेड, कोरबा पूर्व जिला कोरबा (छत्तीसगढ़) 496677’ पते पर भेज सकते हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
