जॉब्स
हाई कोर्ट का आदेश, बीएड योग्यताधारक शिक्षकों को 2 साल में 6 माह का ब्रिज कोर्स करवाए यूपी सरकार
30 April 2022हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने 10 शिक्षकों की दो याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए यूपी सरकार को आदेश दिया है। इसके तहत सरकार को 2 साल के अंदर 6 माह का ब्रिज कोर्स 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती में तैनात बीएड योग्यताधारी अध्यपाकों को एनसीटीई के आदेश के मुताबिक करवाना होगा। कोर्ट ने कहा कि अगर विभाग की तरफ से इसमें देरी होती है तो ऐसे शिक्षकों की नियुक्ति पर कोई विपरीत असर नहीं पड़ेगा। अदालत ने साफ कहा कि हर हाल में सरकार या फिर परिषद को याचियों के लिए यह ब्रिज कोर्स करवाना होगा।
एचपीसीएल में सौ से ज्यादा पदों पर की जा रही है भर्ती, ऐसे करें आवेदन
23 April 2022हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने विशाखापत्तनम रिफाइनरी के लिए विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है। एचपीसीएल की ओर से जारी की गई भर्ती में रिक्त पदों की कुल संख्या 186 है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह हिंदुस्तान पेट्रोलियम की आधिकारिक वेबसाइट hindustanpetroleum.com पर जाकर ऐसा कर सकते हैं। बता दें भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी-एनसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 590 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगी। वहीं, एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि:शुल्क है।
सीएम योगी ने दिया आदेश, 6माह में होगी 10 हजार पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती
21 April 2022उत्तर प्रदेश में सीएम योगी के दूसरे कार्यकाल के दौरान केवल 6 माह की अवधि में 10 हजार पैरामेडिकल स्टाफ के भर्ती के आदेश दिए गए हैं। पैरामेडिकल स्टाफ को स्वास्थ्य प्रणाली की रीढ़ बताते हुए सीएम ने कहा, “हमने कोविड महामारी के दौरान पैरामेडिकल स्टाफ के महत्व को करीब से देखा है। स्वास्थ्य विभाग अगले छह महीनों में 10,000 पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति करेगा। उन्होंने कहा कि नियुक्तियां यूपी अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से पारदर्शी तरीके से होनी चाहिए।
यूपी सरकार जल्द निकाल सकती है ‘ग्राम विकास अधिकारी’ के पद पर भर्ती
20 April 2022उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) जल्द ही राज्य में ग्राम विकास अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए घोषणा कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस भर्ती के जरिये ‘ग्राम विकास अधिकारी’ के 2,142 पदों पर भर्ती की जाएगी। आयोग इस भर्ती के लिए प्रक्रिया अगले 100 दिनों के भीतर शुरू कर सकती है। यदि आप इस पद की भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं तो इससे जुड़े अपडेट्स के लिए UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
क्या है भारतीय रेलवे की “रेल कौशल विकास योजना”, शुरू कर सकते हैं खुद का व्यापार
19 April 2022यदि आप नौकरी की तलाश में हैं या खुद का व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो भारतीय रेलवे आपको सुनहरा मौका दे रही है। रेलवे के प्रशिक्षण कार्यक्रम ‘रेल कौशल विकास योजना’ (RKVY) के लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस प्रशिक्षण के लिए 22 अप्रैल, 2022 तक अपने आवेदन आधिकारिक वेबसाइट www.railkvy.indianrailways.gov.in पर जाकर सबमिट कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। इस कार्यक्रम में चयन उम्मीदवारों के दसवीं के अंकों के आधार पर किया जाएगा।
इस विभाग ने अपरेंटिस की भर्ती के लिए जारी किए नोटिफिकेशन, ऐसे करें आवेदन
18 April 2022छत्तीसगढ़ स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड ने ट्रेड अपरेंटिस की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। CSPHCL में ट्रेड अपरेंटिस के 135 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए मंगवाए जा रहे हैं। इसके लिए आवेदन ऑफलाइन मोड में होंगे। आवेदन प्रक्रिया जारी हो चुकी है, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 4 मई तक आवेदन कर सकते हैं। इस खबर में आप आवेदन की पूरी प्रक्रिया आसानी से समझ सकते हैं।
भारत सरकार दे रही रक्षा मंत्रालय में काम करने का मौका, ऐसे करें आवेदन
16 April 2022भारत सरकार दे रही है अपने बेहद अहम विभाग में काम करने का सुनहरा मौका। रक्षा मंत्रालय ने प्रशासनिक और न्यायिक सदस्य के 20 से ज्यादा खाली पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। मंत्रालय द्वारा इस भर्ती के माध्यम से 24 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www. mod.qov. in और www.aftdelhi.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं और दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन कर के अपना आवेदन कर सकते हैं।
होमगार्ड विभाग में 32 हजार खाली पदों पर होगी भर्ती, 20 प्रतिशत सीट महिलाओं के लिए आरक्षित
15 April 2022उत्तर प्रदेश में जल्द ही सरकारी नौकरियों की ब्यौछार शुरू होने वाली है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश होमगार्ड विभाग जल्द ही 30 हजार से ज्यादा खाली पदों को भरने जा रही है। विभाग को सीएम योगी ने 100 दिनों के भीतर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए हैं। काफी समय से उत्तर प्रदेश में होमगार्ड भर्ती की मांग उठ रही थी। जिसे योगी सरकार बहुत जल्द पूरा करने जा रही है। अभी तक भर्ती को लेकर ऑफिशियल डेट नहीं जारी की गयी है। इच्छुक उम्मीदवार www.uphaar.up.gov.in साइट पर जाकर इससे संबंधित अपडेट चेक कर सकते हैं।
शिक्षक बनने का अवसर, इस राज्य में जल्द निकलने वाली हैं 3119 पदों पर भर्ती
11 April 2022शिक्षक बनने का सपना है तो तैयार हो जाइए झारखंड में चार साल बाद फिर शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो रही है। राज्य के 510 प्लस टू विद्यालयों में 3119 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाने वाला है। इसे लेकर विभागीय स्तर पर रोस्टर क्लियर कर लिया गया है और कार्मिक विभाग को प्रस्ताव भी भेज दिया गया है। बता दें कि परीक्षा प्रक्रिया में वही अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे, जो झारखंड से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में पास होंगे। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह प्रावधान पहले जैसे ही रखें जाएंगे।
DDA में निकली भर्ती, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन
09 April 2022ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) के कार्यालय में डाटा एंट्री ऑपरेटर और ऑफिस असिस्टेंट 378 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार 25 अप्रैल तक आधिकारिक वेबसाइट becil.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 45 साल होनी चाहिए। चयन के लिए उम्मीदवारों को दो चरणों में अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की गति से टाइपिंग टेस्ट पास करना अनिवार्य होगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
- जल्द लॉन्च हो रही है एक ऐसी डिवाइस जो शराब सूंघते ही बंद कर देगी गाड़ी
- बिना इंटरनेट के भी अब कर सकते हैं पैसे ट्रांसफर, बस करना होगा इन आसान स्टेप्स को फॉलो
- अगर आप भी ई-पासपोर्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो जान लें कब शुरू होगी ये सुविधा
- गूगल के पास हैं आपके सारे सवालों के जवाब, लेकिन कैसे? पढ़िए इसके पीछे की ट्रिक
