कोरोना को लेकर जेएनयू में बने खास नियम, जानें किन नियमों का करना होगा पालन

दिल्ली में कोरोना के मामले में बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में इससे रोकने का प्रयास किया जा रहा है। देश में बढ़ते कोरोना के बीच में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) प्रशासन ने भी परिसर में रात्रि कर्फ्यू लागू करने का आदेश जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय की तरफ से रात्रि 10 बजे से सुबह पांच बजे तक सभी से छात्रावास व आवास में ही रहने के लिए कहा गया है। इसके अलावा छात्रों, शिक्षकों सहित अन्य कर्मचारियों को इसका सख्ती से पालन करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं। विश्वविद्यालय की तरफ से कर्मचारियों और छात्रों के हित में काम किया जा रहा है।
आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट दिखाने पर ही प्रवेश
महाराष्ट्र से आने वाले लोगों के लिए 72 घंटे के अंदर की नेगेटिव आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट दिखाने होगी। यही नहीं, महाराष्ट्र में प्रवेश देने के भी निर्देश दिए गए हैं। कुलसचिव अनिर्बान चक्रवर्ती ने कहा कि आरटीपीसीआर की जांच रिपोर्ट जारी करने के लिए कहा है। कुलसचिव की तरफ से जारी किए गए सर्कुलर कहा गया कि अगर महाराष्ट्र से आने वाले व्यक्ति के पास 72 घंटे के अंदर की नेगेटिव रिपोर्ट नहीं होगी। इसके साथ ही यह भी कहा गया कि 14 दिन बाहर ही क्वारंटाइन रहना पड़ेगा। अब उन्हें 14 दिन विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश मिलेगा।
वहीं, सभी डीन, चेयरपर्सन व विभागाध्यक्षों को शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए कम से कम स्टाफ को बुलाने के भी निर्देश दिए गए हैं। विश्वविद्यालय की तरफ से छात्रों को निर्देश दिया गया है कि जब तक आवश्यक न हो वह अपने छात्रावास से निकलकर पुस्तकालय, प्रयोगशाला या किसी भी विभाग में न जाएं। अगर जब जरूरी हो तभी कहीं पर आए जाएं। छात्रों को शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही मास्क जरूर पहनकर करने के लिए कहा गया है। विश्वविद्यालय की तरफ से यह कहा गया है कि दिल्ली में कोरोना के मामले कम होने तक लागू रहेंगे। बता दें, इस समय दिल्ली में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। दिल्ली में हर दिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। ऐसे में अब सरकार पूरी तरह से अर्लट मोड में हालात की समीक्षा कर रही है।
यहां पर लौट आया लॉकडाउन, रायपुर, दुर्ग और छिंदवाड़ा पूर्णरूप से बंद
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
