इंडियावेव से जुड़ें
देश विदेश

जंगल बुक में मोगली का किरदार निभाने वाले नील सेठी ने भारत में बनी 'जंगल बुक' सीरीज को नहीं देखा है। मोगली के किरदार को अपने से जोड़ते हुए वो बताते हैं उन दोनों में एक बात कॉमन है वो है...
आपका निक नेम क्या है ?
लोग मुझे बस नील के नाम से बुलाते हैं।
अगर आप बहुत ज्यादा फेमस हुए तो किस नाम से पुकार जाना चाहेंगे, 'नील' या 'मोगली' ?
नील के नाम से।
ऑडिशन में और कितने लोग थे ?
वहां लगभग 2000 बच्चे थे और सबने ऑडिशन दिया।
कैसा रहा आपका ऑडिशन?
मैं एक इंडियन डांस क्लास में भांगड़ा की प्रैक्टिस कर रहा था। मेरी डांस टीचर ने मुझे इस ऑडिशन के बारे में बताया लेकिन मैंने कभी एक्टिंग के बारे में सोचा नहीं था। फिर मैंने ऑडिशन दिया और बाद में सेलेक्शन की कॉल आई और हम लोग लॉस एंजेलिस फिल्म की शूटिंग करने के लिए चले गए।
शूटिंग कितने दिनों तक हुई ?
ये पूरे नौ महीने की शूटिंग थी, जब मोशन को फिल्माया गया और फिर बाकी के 6 महीने लाइव एक्शन हुए।
आपने क्या ये किताब पहले पढ़ी थी ?
जब मुझे ऑडिशन के बारे में बताया गया तो मैंने पहले बनी हुई इस फिल्म 'द जंगल बुक- द ओल्ड क्लासिक' को देखा और मुझे वो फिल्म पसंद भी आई थी।
खुद में और मोगली में क्या समानता पाते हैं ?
हम दोनों में एक समानता है की किसी भी चीज को पाने के लिए हम बहुत ज्यादा मेहनत करते हैं और उसे पाकर ही दम लेते हैं।
ऑडिशन के दौरान आपने कौन सा सीन निभाया था ?
मैंने 'बलु' नामक भालू के साथ होने वाले सीन का ऑडिशन दिया था। मैंने अपने 'कराटे' की प्रतिभा को भी दिखाया। उन्होंने मुझसे कोई खेलकर दिखाने को कहा तो मैंने टेनिस का फेक खेल खेला।
आपको 'मोगली' के अलावा और कौन सा किरदार ज्यादा पसंद है ?
मुझे 'बलु' का किरदार काफी अच्छा लगा। वह काफी फ्री रहता है और उसे किसी बात की चिंता नहीं होती उसे मोगली से बेहद प्यार है और वह काफी शांत किरदार है।
हॉलीवुड और बॉलीवुड में आपका पसंदीदा एक्टर कौन है ?
मुझे क्रिस इवांस काफी पसंद है उनकी 'कैप्टेन अमेरिका' मुझे बहुत अच्छी लगती है। बॉलीवुड में मुझे प्रियंका चोपड़ा अच्छी लगती हैं।
मां के हाथ का बनाया गया क्या पसंद है ?
मुझे पराठे काफी पसंद हैं। वो सबसे अच्छा पराठा बनाती हैं और गुलाब जामुन भी मुझे पसंद है।