इंटरव्यू
गोमती, सरयू, यमुना, राप्ती नदियों की धारा पहले से अधिक अविरल और निर्मल हुई
01 October 2021उत्तर प्रदेश में गंगा समेत अन्य प्रमुख नदियों में प्रदूषण काफी कम हुआ है। नदियों की धारा अविरल और निर्मल हुई हैं। नदियों में गिरने वाले नाले-नालियों को टैप किया गया है। राज्य सरकार ने प्रदेश में 3298.84 एमलडीए के 104 एसटीपी चालू किये हैं। नमामि गंगे परियोजना के तहत संचालित परियोजनाओं ने दूषित हो चुकी नदियों को फिर से स्वच्छता प्रदान की है। तेजी से चलाए गये स्वच्छता अभियानो से गंगा ही नहीं प्रदेश की गोमती, सरयू, यमुना, राप्ती समेत सभी प्रमुख नदियों की हालत सुधरी है। गंदगी की मात्रा घटने से जलीय जीवों को जीवन मिला है और सिल्ट निकाले जाने से नदियों की सतही सफाई संभव हुई है।
कोरोना को लेकर जेएनयू में बने खास नियम, जानें किन नियमों का करना होगा पालन
12 April 2021दिल्ली में कोरोना के मामले में बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में इससे रोकने का प्रयास किया जा रहा है। देश में बढ़ते कोरोना के बीच में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) प्रशासन ने भी परिसर में रात्रि कर्फ्यू लागू करने का आदेश जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय की तरफ से रात्रि 10 बजे से सुबह पांच बजे तक सभी से छात्रावास व आवास में ही रहने के लिए कहा गया है। इसके अलावा छात्रों, शिक्षकों सहित अन्य कर्मचारियों को इसका सख्ती से पालन करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं। विश्वविद्यालय की तरफ से कर्मचारियों और छात्रों के हित में काम किया जा रहा है।
कैलाश मानसरोवर की यात्रा से रूबरू कराएगी IAS डॉ हरिओम की किताब
22 March 2021'कैलाश मानसरोवर यात्रा: आस्था के वैचारिक आयाम’ मशहूर लेखक, गजल गायक और नामी IAS डॉक्टर हरिओम की ताजा किताब है। इस किताब के जरिए उन्होंने 'यात्रा-आख्यान' विधा में बहुत कुछ जोड़ा-तोड़ा हैं। एक साहित्यिक तीर्थयात्री के बतौर हरिओम के पास वह स्वस्थ और साकांक्ष दृष्टिकोण है जिससे वह 'तीर्थयात्रा' को भी एक रम्य-आख्यान में बदल देते हैं। उनकी दृष्टि खुली और आलोचनात्मक है जिसके कारण वे तीर्थों के भूगोल में फैले व्यवसाय और कुव्यवस्था को भी सामने लाते हैं। आस्था शंका और तर्क से परे होती है जहां चिंतन और वैचारिकी का पूर्णत: समर्पण होता है। शायद इसीलिए आस्थावान भक्त अपने परलोक की चिंता में इहलोक के असहनीय कष्ट को झेल लेते हैं। हरिओम इस यात्रा में धर्म, अध्यात्म आदि पर न सिर्फ तार्किक दृष्टि से विचार करते हैं बल्कि समाज-मनोवैज्ञानिक विश्लेषण भी करते चलते हैं। उनके भीतर यह चिंता भी कायम है कि कैसे धर्म के 'धुंध और पीलेपन ने हमारे देश के सुंदर परिवेश का रंग चुरा लिया है।'
उत्तर प्रदेश में 8वीं तक के किसी भी छात्र को नहीं किया जाएगा फेल
20 March 2021कोरोना वायरस की वजह से इस बार यूपी के प्राथमिक स्कूलों का शैक्षिणक सत्र लगभग पूरी तरह से बाधित रहा है। इस बार महज एक ही महीने तक स्कूलों का संचालन हो सका है। स्कूलों का संचालन बेहतर तरीके से न होने की वजह से पढ़ाई भी बहुत बाधित हुई है। ऐसे में यहां पर पढ़ाई करने वाले छात्रों को खास मौका देने की तैयारी यूपी सरकार कर रही है। इस बार यूपी सरकार की तरफ से इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को फेल नहीं किया जाएगा। उन्हें इस बार बार प्रमोट कर दिया जाएगा। छात्रों की पढ़ाई बाधित होने की वजह से इस बार ये निर्णय लिया गया है।