‘Chhaava’ में Kavi Kalash बने Vineet Kumar Singh, जानिए कौन थे छत्रपति संभाजी महाराज के यह प्रेरणास्त्रोत

मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। इस फिल्म ने पहले ही दिन ₹13.18 करोड़ की ओपनिंग ली और महज दो दिनों में ₹100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। यह फिल्म बॉलीवुड के लिए एक बड़ी राहत बनकर आई है, जिसने हाल ही में ‘फतेह’, ‘इमरजेंसी’, ‘देवा’, ‘आज़ाद’ जैसी कई फिल्मों के खराब प्रदर्शन के बाद इंडस्ट्री को फिर से जीवंत कर दिया है।

फिल्म में विक्की कौशल (छत्रपति संभाजी महाराज), रश्मिका मंदाना (महारानी येसुबाई भोसले), अक्षय खन्ना (औरंगजेब), दिव्या दत्ता (सोयराबाई भोसले) जैसे बड़े कलाकारों के साथ-साथ विनीत कुमार सिंह ने ‘कवि कलश’ की भूमिका में जबरदस्त छाप छोड़ी है।

कौन थे कवि कलश?

कवि कलश छत्रपति संभाजी महाराज के निजी कवि और मार्गदर्शक थे। वे एक विद्वान और उच्च कोटि के कवी थे, जिनका प्रभाव महाराज पर बहुत गहरा था। वे न केवल एक कवि थे बल्कि संभाजी महाराज के विश्वासपात्र और प्रेरणा स्रोत भी थे। उनके विचार और कविताएं युद्ध में भी संभाजी महाराज का मनोबल बढ़ाती थीं

Vineet Kumar Singh की दमदार परफॉर्मेंस

फिल्म के क्लाइमैक्स में विनीत कुमार सिंह और विक्की कौशल के बीच का संवाद दर्शकों के दिलों में उतर गया। जब कवि कलश (विनीत कुमार) कहते हैं,
“जा रहे हैं, आपके शत्रुओं के चोट पर लगने। हमने कहा था हम नमक हैं महाराज।”
इस पर छत्रपति संभाजी महाराज (विक्की कौशल) जवाब देते हैं,
“तुम नमक नहीं, चंदन हो कवि। तुम तिलक हो हमारे माथे का।”

इस भावनात्मक सीन को देखकर दर्शक भावुक हो गए और सोशल मीडिया पर इस डायलॉग की जमकर चर्चा हो रही है।

इंटरनेट पर छाए विनीत कुमार सिंह

विनीत कुमार सिंह की परफॉर्मेंस को ‘मुक्काबाज़’ के बाद उनकी सबसे बेहतरीन एक्टिंग कहा जा रहा है। उन्होंने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘अग्ली’, ‘सांड की आंख’, ‘बर्द ऑफ ब्लड’ जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया है, लेकिन ‘छावा’ में उनकी भूमिका ने उन्हें एक नई पहचान दिलाई है।

एक फैन ने सोशल मीडिया पर लिखा,
“विनीत कुमार सिंह, आप बेहतरीन एक्टर हैं। उम्मीद है जल्द ही मुंबई में आपका खुद का घर होगा।”
जिस पर विनीत ने भावुक होकर प्रतिक्रिया दी।

‘छावा’ का ऐतिहासिक महत्त्व और बॉक्स ऑफिस धमाका

फिल्म ₹200 करोड़ के आंकड़े की ओर बढ़ रही है और बॉलीवुड में ऐतिहासिक फिल्मों के लिए एक नई लहर ला रही है।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.