किंग खान की जीरो को इस कन्नड़ फिल्म ने पछाड़ा, जानिए कितनी की कमाई

जीरो 2018 की ऐसी फिल्म थी, जिसका शाहरुख के प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार था, लेकिन फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सकी। शुरुआत में ठीक-ठाक बिजनेस करने के बाद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सकी। इसके उलट जीरो के साथ रिलीज हुई कन्नड़ फिल्म केजीएफ जीरो से अच्छा व्यवसाय कर रही है। फिल्म कमाई के मामले में जीरो को पछाड़ चुकी है। केजीएफ ने अभी तक 112 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। वहीं जीरो अभी भी 100 करोड़ के क्लब में पहुंचने की मशक्कत कर रही है।
यह भी पढ़ें- सिंबा मूवी रिव्यू: पुलिस के अंदर से जनता के नायक को ढूंढने का सिलसिला जारी है!
केजीएफ ने कमाई के मामले में किया हैरान
कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार यश की फिल्म KGF हिन्दी वर्जन में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी को हैरान कर रही है। दर्शकों की शानदार प्रतिक्रिया के बाद इस फिल्म की हिन्दी स्क्रीन्स को बढ़ाया गया है। केजीएफ अपनी स्टोरी और फिल्मांकन के कारण दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के हिसाब से केजीएफ के हिन्दी वर्जन ने बुधवार तक 19.05 करोड़ रुपये कमा लिए थे। वहीं फिल्म का विश्वस्तर पर कलेक्शन 6 दिन बाद 112 करोड़ से ज्यादा था। समीक्षकों की माने तो केजीएफ एक हफ्ते में 120 करोड़ करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह किसी कन्नड़ फिल्म के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी।
यह भी पढ़ें: पढ़िए, महाराष्ट्र के इस वॉटरमैन की कहानी, जो लातूर में लाया हरियाली
जीरो साबित हुई फिसड्डी
21 दिसंबर को रिलीज हुई जीरो लगातार अपने प्रदर्शन से मायूस कर रही है। एक तरफ जहां केजीएफ अभी भी जीरो को टक्कर दे रही है। वहीं आज रोहित शेट्टी की सिंबा भी रिलीज हो गई है। रणवीर कपूर की सिंबा एक खास युवा वर्ग को पसंद आ सकती है, जिसके चलते जीरो का कलेक्शन और कम होने की उम्मीद है।
ऐसा माना जा रहा था कि क्रिसमस पर ये फिल्म अच्छा व्यवसाय करेगी, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। करीब 200 करोड़ के बजट में बनी जीरो अभी भी 100 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं सकी है। जीरों ने शुक्रवार को 20.14 करोड़, शनिवार को 18.22 करोड़, रविवार को 20.17 करोड़, सोमवार को 9.75 करोड़, मंगलवार को 12.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी। एक हफ्ते में जीरो का कुल कलेक्शन 91.32 करोड़ रहा। हालांकि इसे 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी।
यह भी पढ़ें: देखें नवाजुद्दीन की नई फिल्म का ट्रेलर, कमाल की है एक्टिंग
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
