बॉलीवुड के इन 5 बाल कलाकारों की कमाई जान आप हैरान रह जाएंगे

बॉलीवुड एक ऐसी जगह जहां एक बार काम मिला तो नाम और कमाई खुद-ब-खुद बढ़ जाती है। यहां हर उम्र के कलाकारों को मौका मिलने के बाद सिर्फ उसे भुनाने की जरूरत होती है। साथ ही हर फिल्म में कहानी की डिमांड के अनुसार छोटे से लेकर बड़े उम्र के हर कलाकार को काम मिलता है। बीते कई वर्षों से देखने को मिला है कि बाल कलाकारों ने अपनी कला से दर्शकों के दिलों पर राज किया है। जिससे उनका नाम के अलावा उन्हें मोटी फीस भी मिली है। इस लेख में हम बॉलीवुड के ऐसे बाल कलाकारों की फीस के बारे में बता रहे हैं, जितनी शायद ही इस देश में किसी एमबीए ग्रेजुएट की पगार होः
मिखाइल गांधी

मिखाइल गांधी सचिन तेंदुलकर के जीवन पर बनी फिल्म सचिन तेंदुलकरः ए बिलियन ड्रीम्स में सचिन के बचपन की भूमिका अदा की थी। हालांकि इस भूमिका को निभाने के लिए उन्हें कितना पैसा मिला था, इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं हुई। लेकिन 300 बच्चों के ऑडिशन में उनका चुनाव हुआ था। फिल्मों के अलावा टीवी के कई विज्ञापन में भी वह काम कर चुके हैं। जिसमें किंडरजॉय व लाइफबॉय काफी लोकप्रिय हैं।
हर्षाली मल्होत्रा

हर्षाली मल्होत्रा का बजरंगी भाईजान में सलमान खान के बाद दूसरी सबसे बड़ी भूमिका थी। इस फिल्म से उन्हें रातों-रात अपार लोकप्रियता हासिल हुई। 7 वर्ष की उम्र में उनकी कमाई लाखों में है।
हर्ष मायर

साल 2011 में आई फिल्म आई एम कलाम में हर्ष मायर की अदाकारी खूब सराहा गया था। इस फिल्म की 21 दिनों की शूटिंग के लिए हर्ष को 1 लाख रुपए प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया गया था। 6 वर्ष के इस बच्चे की प्रतिभा को देखते हुए इतनी कम उम्र में ऐसी लोकप्रियता और पैसा कम नहीं है।
दिव्या चाल्वाड

किक, पिज्जा और जॉन अब्राहम की रॉकी में बाल कलाकार दिव्या की मासूमियत को आपने जरूर देखा होगा। दिव्या को फिल्मों की एक दिन की शूटिंग के लिए 25 हजार रुपए मिलते हैं। जबकि विज्ञापन की एक दिन की शूटिंग के लिए दिव्या को 50 हजार से 60 हजार रुपए मिलते हैं।
सारा अर्जुन

अभिनेता राज अर्जुन की बेटी सारा अर्जुन ने जज्बा में ऐश्वर्या राय के साथ अभिनय किया। जिसके लिए उन्हें अच्छी खासी फीस भी मिली। इसके अलावा सारा हॉलीवुड में इरफान खान के साथ शूटिंग कर रही हैं। सुनने में भी आया है कि सारा के नाज नखरे किसी स्टार से कम नहीं हैं।
दर्शील कुमार

दर्शील कुमार एक और बाल कलाकार हैं, जिन्होंने कम उम्र में खूब पैसा भी कमाया है। दर्शील कुमार ने ब्रदर्स, प्रेम रतन धन पायो और वरुण धवन की ढिशूम में भी काम किया है। सूत्रों के मुताबिक वह हर दिन की शूटिंग के लिए 30 हजार रुपये मिलते हैं।
ये छोटे बाल कलाकार इतनी कम उम्र में शानदार कमाई कर रहे हैं। जो किसी बड़े से बड़े एमबीए की भी सैलरी को मात देता है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
