Yash ने फैन्स को दिया जन्मदिन पर तौहफा: फिल्म ‘Toxic’ का टीज़र हुआ रिलीज

कन्नड़ सुपरस्टार यश के जन्मदिन पर उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘Toxic’ का पहला टीज़र रिलीज किया गया। इस 59 सेकंड के टीज़र में यश एक दमदार और स्टाइलिश अवतार में नजर आ रहे हैं। सफेद सूट और फेडोरा पहने, सिगार जलाते हुए यश को ‘पैराइसो’ नामक एक पॉश नाइटक्लब में एंट्री करते दिखाया गया है। टीज़र में उनके और एक महिला के बीच रोमांचक केमिस्ट्री ने दर्शकों को आकर्षित किया।

फैन्स की प्रतिक्रियाएं

फैन्स ने यश के इस नए लुक और टीज़र की जमकर तारीफ की। एक फैन ने लिखा, “हॉलीवुड वाइब्स! रॉकी भाई यश का स्वैग अद्वितीय है।” वहीं, दूसरे फैन ने कमेंट किया, “यह फिल्म वयस्कों के लिए परीकथा जैसी है। ‘Toxic’ एक और ब्लॉकबस्टर साबित होगी।”

फिल्म और यश का योगदान

फिल्म ‘Toxic’ का निर्देशन गीथू मोहनदास ने किया है, जो ‘Moothon’ और ‘Liar’s Dice’ जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। यह यश की सुपरहिट फ्रेंचाइज़ी ‘KGF: Chapter 2’ (2022) के बाद पहली फिल्म है।

डायरेक्टर Mohandas ने यश की तारीफ करते हुए कहा, “Yash का सिनेमा के प्रति जुनून और उनकी क्रिएटिविटी की कोई सीमा नहीं है। जब हमारा दृष्टिकोण और यश का दृष्टिकोण मिला, तो एक नया और शानदार परिणाम सामने आया।”

यश इस फिल्म में न केवल अभिनेता हैं, बल्कि वे सह-निर्माता भी हैं। फिल्म का निर्माण KVN Productions और Monster Mind Creations ने किया है। हालांकि, मेकर्स ने अब तक फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया है।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.