पार्वती थीं तो सब ठीक था, अब क्या औरत भी न रही?

आज कहने में तनिक भी संकोच नहीं कि हमारा देश तमाम ऐतिहासिक विरासतों को समेटे, तमाम अच्छाइयों को समेटे मूढ़ता से भी ग्रस्त है। ग्रस्त क्या, अपाहिज कह लीजिए। देश की तरक्की के सामने आती हमारे समाज की घटिया सोच का सबसे ताजा उदाहरण हैं सोनारिका भदौरिया। इन्होंने एक ती की थी, एक धार्मिक सीरियल में पार्वती बनकर। अब उन्होंने अपनी पसंद के कपड़े पहनने का अधिकार खो दिया है। हां, ऐसा ही लगता है। हमारे देश के लोग किसी अभिनेता को उसके अभिनय या पात्र से नहीं याद रखना चाहते, उसे किसी और रूप में देखना ही नहीं चाहते।
यही हो रहा है सोनारिका के साथ। सोनारिका पिछले दिनों मालदीव घूमने चली गईं। वहां, बिकिनी में अपनी कुछ तस्वीरें लीं और इंस्टाग्राम पर डाल दीं। इसके बाद कुछ ऐसा हुआ, जिसकी उन्हें तनिक भी उम्मीद नहीं रही होगी। पड़ने लगीं गालियां। की जानी लगी बॉडी शेमिंग और चरित्र पर भी हमले होने लगे। सोनारिका नई हैं, ऐसे किसी वाकये से उनका सामना पहली बार हुआ। वह असहज हो गईं और उन्होंने अपनी तस्वीर हटा ली। उन्होंने एक मेसेज पोस्ट किया। उसे भी पढ़िएगा, लेकिन जरा यह बताइए कि क्या किसी स्त्री का अभिनेत्री बनना उसके स्त्री होने के अधिकार को खत्म कर देता है?
तस्वीरें देखिए और खुद तय कीजिए...गलत कौन है?
ठहरिए, प्रोफाइल बाद में, पहले यह पढ़िए...
जरा सोचिये, क्या पार्वती मां को आपने स्कर्ट पहने हुए या साड़ी के अलावा कुछ भी पहने हुए देखा है? तो जब सोनारिका स्कर्ट या किसी और प्यारी सी ड्रेस में अपनी तस्वीरें डाल रही थीं, तब क्यों नहीं जागा आपका अंधा धर्म? तब क्यों आप खामोश उनकी तस्वीरों पर वॉव, ब्यूटिफुल या गॉर्जस टाइप कॉमेंट करते रहे? कितनी घटिया सोच है इस समाज की कि एक स्त्री को इस हद तक आप प्रताड़ित कर सकते हैं। शर्म आती है हमें लेकिन हम साथ हैं सोनारिका के। उन्हें जो पहनना है, पहनें। जो करना हैं, करें। हम उनके साथ हैं और हर समझदार इंसान को सोनारिका के साथ किए गए बर्ताव की सिर्फ और सिर्फ आलोचना करनी चाहिए।
सोनारिका, आपसे चंद अल्फाज
आप भी लंबे वक्त से इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। इन घटिया लोगों की वजह से आपको अपनी कोई तस्वीर हटाने की जरूरत नहीं है। जिन्हें जो कहना है, कहेंगे। आप वही कीजिए, जो आपको अच्छा लगता है। और हां, अच्छा किया जो आपने अपने दिल की बात कह दी। यह देश अभी मच्योर हो रहा है। ऐसे झटके उसे और समझदार ही बनाएंगे। आपको आगे के करियर के लिए शुभकामनाएं...।
- टीम इंडियावेव
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
