आखिर माधुरी दीक्षित से क्यों मिलने पहुंचे अमित शाह

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने 'संपर्क फॉर समर्थन' कैंपेन के तहत बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित से उनके जुहू स्थित घर पर मुलाकात की। इस मौके पर एक्ट्रेस के पति डॉक्टर नेने और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे।
खबरें हैं कि माधुरी से मिलने के बाद अमित शाह स्वरकोकिला लता मंगेशकर से भी मुलाकात करेंगे। मोदी सरकार के 4 साल पूरे होने के मौके पर समर्थन के लिए 'संपर्क फॉर समर्थन' अभियान शुरू किया गया है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने 29 मई को पार्टी को समर्थन के लिए संपर्क अभियान की शुरुआत की। इस दौरान वे मशहूर हस्तियों को मोदी सरकार की चार साल की उपलब्धियों के बारे में बताएंगे। इस अभियान के तहत बीजेपी अध्यक्ष देश की 50 बड़ी हस्तियों से मिलेंगे।
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री, राज्यों के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री समेत पार्टी के 4000 वरिष्ठ कार्यकर्ता मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताने के लिए 1 लाख से ज्यादा प्रसिद्ध लोगों से मुलाकात करेंगे। बीजेपी कार्यकर्ता नामचीन लोगों के घर-घर जा रहे हैं और उनसे चर्चा कर रहे हैं। इस कैंपेन के तहत अमित शाह कई बड़ी हस्तियों से मुलाकात कर चुके हैं। इसमें कपिल देव, बाबा रामदेव, पूर्व सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग शामिल हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
