Home /
entertainment /
watch dear zindagi teaser shah rukh khan and alia bhatt will come togather in this movie
'डियर जिंदगी' का टीजर रिलीज, पहली बार साथ नजर आएंगे शाहरुख और आलिया
Posted By: Website Admin
Last updated on : September 07, 2018

रेड चिली के बैनर के तले तैयार होने वाली शाहरुख खान और आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म 'डियर जिंदगी' का फर्स्ट लुक और टीजर रिलीज हो चुका है। यह पहला मौका है जब शाहरुख और आलिया फिल्म में साथ नजर आएंगे।
आलिया 'डियर जिंदगी' में कई चार लड़कों का डेट करती हुई नजर आएंगी। 'डियर जिंदगी' फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, अली जफर, कुणाल कपूर और अंगद बेदी भी नजर आएंगे।
शाहरुख फिल्म में आलिया के मेंटर के रूप में नजर आएंगे, जो उन्हें प्यार के असली मायने समझाएंगे। 'डियर जिंदगी' की कहानी फिल्म 'मोहब्बतें' की याद दिलाती है। इसमें भी शाहरुख मेंटर की भूमिका में ही नजर आए थे।
'डियर जिंदगी' को शाहरुख खान और करण जौहर मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। वहीं गौरी शिंदे फिल्म को निर्देशित कर रही हैं। फिल्म 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
