Video: इम्तियाज ने शॉर्ट फिल्म में दिखाई कुत्तों की लव स्टोरी

4 अगस्त 2017 के दिन इम्तियाज की नई फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ आ रही है। इसमें उनके साथ शाहरुख और अनुष्का काम कर रहे हैं। इसके पहले उन्होंने एक शॉर्ट फिल्म बनाई जो दो कुत्तों की लव स्टोरी पर है।
‘ब्रूनो एंड जूलियट’ की प्रेम कहानी
एक बार जब किसी को किसी से बेइंतेहा मोहब्बत हो जाए तो वो उसे ताउम्र नहीं छोड़ता। बॉलीवुड में एक डायरेक्टर है, जिसे मोहब्बत से मोहब्बत हो गई है। बंदे का नाम है इम्तियाज अली। अब वो एक नई प्यार भरी शॉर्ट फिल्म लेकर आए हैं। इसका नाम है ‘ब्रूनो एंड जूलियट’। ये कहानी दो कुत्तों के रिलेशन की है। एक गली का कुत्ता है और एक घर का। दोनों एक-दूसरे से मोहब्बत करते हैं। कहानी सच्ची है।
बॉलीवुड में अब नहीं बन रही हैं जानवरों को लेकर फिल्में
हॉलीवुड फिल्मों का चलन है ये, लेकिन आज बॉलीवुड में भी यूज किया जाता है। एनिमल मैटाफर के जरिए डायरेक्टर एक कैरेक्टर गढ़ने की कोशिश करता है। इस तरह के उदाहरण ‘हम आपके हैं कौन’, ‘हाथी मेरे साथी’, ‘आंखें’ और ‘तेरी मेहरबानियां’ जैसी फिल्मों में देखने को मिलते हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर खावर जमशेद हैं। फिल्म को प्रोड्यूस इम्तियाज के प्रोडक्शन ‘विंडो सीट फिल्मस’ ने किया है। इससे पहले भी इम्तियाज अली ‘इंडिया टूमौरो’ नाम की शॉर्ट फिल्म बना चुके हैं। इसका म्यूजिक एआर रहमान ने दिया था। ये काफी चर्चित शॉर्ट फिल्म है।
आप भी देखें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
