अनुष्का को बर्थडे विश करते हुए विराट ने लिखा ये खास मैसेज

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा आज 30 साल की हो गई हैं। शादी के बाद ये अनुष्का का पहला बर्थडे है इसलिए ये ज्यादा खास है। क्रिकेटर विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा को विश करते हुए ट्विटर पर लिखा, मेरे प्यार हैप्पी बर्थडे, सबसे पॉजिटिव और ईमानदार शख्स, जिसे मैं जानता हूं, लव यू।'
विराट ने अनुष्का को केक खिलाते हुए एक फोटो भी शेयर की। बता दें कि दोनों की शादी दिसंबर 2017 में हुई थी। अनुष्का-विराट ने इटली में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी। इस खास मौके पर उनके केक टेबल को फूलों से सजाया गया है, एक फ्रेम में विराट अनुष्का का ये प्यार भरा अंदाज उनके फैन्स क्लब्स पर खूब वायरल हो रहा है।
अनुष्का 24 अप्रैल को ही विराट से मिलने अपने व्यस्त शूट से वक्त निकालकर एक हफ्ते के लिए बेंगलुरू रवाना हो गई थीं। एक हफ्ते विराट के साथ वक्त बिताने के बाद अनुष्का अपनी आने वाली फिल्म जीरो के शूटिंग शड्यूल के लिए US रवाना होंगी। अनुष्का का ये शड्यूल 1 महीने तक का बताया जा रहा है।
रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कप्तान विराट कोहली के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने के तीसरे मुकाबले के दौरान पत्नी अनुष्का भी मौजूद रहीं। शर्मा के रिऐक्शन की खूब चर्चा हो रही है। इस मैच के दौरान विराट ने नॉटआउट 68 रन बनाए और टीम को 175 रनों तक ले जाने में अहम भूमिका निभाई।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
