विद्या बालन और अर्जुन रामपाल कहानी-2 में पहली बार एक साथ दिखेंगे

लेखक-निर्देशक सुजॉय घोष की फिल्म ‘कहानी 2-दुर्गा रानी सिंह’ में मुख्य किरदारों में विद्या बालन और अर्जुन रामपाल नजर आनेवाले हैं। अर्जुन और विद्या पिछले कई सालों से ब़ॉलीवुड में काम कर रहें हैं। लेकिन यह पहली बार होगा, की यह दोनो, प्रतिभावान एक्टर्स एक साथ एक फिल्म में नजर आएंगे।
विद्या बालन ने 2005 में फिल्म परिणीता से बॉलीवुड में डेब्यू किया। तो अर्जुन रामपाल 2001 से फिल्मों में काम कर रहें हैं। लेकिन पिछले दस सालों में सिर्फ अवॉर्ड फंक्शन या फिर फिल्मी पार्टियों में ही मिले यह दो सितारे अब पहली बार एक साथ आए हैं।
फिल्म से जुडे सूत्रों के अनुसार, विद्या बालन और अर्जुन रामपाल में कई सारी समानताएं हैं। यह दोनों राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त एक्टर्स हैं। यहीं नहीं, इन दोनों ने अपनें करीयर की शुरुआत में मॉडलिंग, एड फिल्म्स की हैं। दोनों के एक्टिंग पारी की शुरुआत टेलिविजन से हुई। और फिर दोनों ने बॉलीवुड में भी अपना अलग मकाम हासिल किया।
कहानी-2 का ट्रेलर देखें
फिल्म से जुड़े सूत्र बताते हैं, इन्हीं समानताओं की वजह से अर्जुन रामपाल और विद्या बालन में अच्छी दोस्ती होनें में मदद हुई। इतना ही नहीं, दोनों को वर्ल्ड सिनेमा में काफी रुचि हैं। इसीलिए दोनों अक्सर सिनेमा के बारे में घंटों बातें करते थे। एक साथ सीन करते वक्त एक-दूसरे के साथ का उनका समन्वय कमाल का था।विद्या बालन और अर्जुन रामपाल के अभिनय से सजी, कुशल कांतिलाल गाडा, सुजॉय घोष, धवल जयंतीलाल गाडा और अक्षय जयंतीलाल गाडा के निर्माण में बनी, सुजॉय घोष निर्देशित ‘कहानी-2 दुर्गा रानी सिंह’ 2 दिसंबर को रिलीज हो रही है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
