'उरी द सर्जिकल स्ट्राइल' ने अभी तक की इतने करोड़ की कमाई

सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी आदित्य धर के निर्देशन वाली उरी फिल्म बड़े पर्दे पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। सोमवार को अपनी रिलीज के 11वें दिन उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक ने कमाई का दौर जारी रखा है। फिल्म को लेकर सोमवार को आए कमाई के आंकड़े पर निगाह डालें तो उरी अभी तक 115.87 करोड़ रुपये कमा चुकी है। सोमवार को इसने 6.80 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है, जिसमें विक्की कौशल और यामी गौतम ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं।
यह खबर भी पढ़ें- Why Cheat India मूवी रिव्यू: कहीं ये आपकी जिंदगी का भी तो सच नहीं है
फिल्म विश्लेषक तरण आदर्श के अनुसार उरी ने सोमवार तक 115.87 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। अभी भी फिल्म दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। दूसरे वीकेंड के बाद भी यह अच्छी खासी कमाई कर रही है। उरी ने दूसरे हफ्ते में शुक्रवार को 7.70 करोड़, शनिवार को 13.35 करोड़, रविवार को 17.08 करोड़ और सोमवार को 6.80 करोड़ की कमाई की। ट्रेंड के आधार पर कह सकते हैं कि दूसरे हफ्ते में उरी की पकड़ बॉक्स ऑफिस पर काफी मजबूत है।
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक 11 जनवरी को रिलीज हुई थी। इसने पहले हफ्ते में 70.94 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, दूसरे वीकेंड में कुल 37.96 करोड़ की कमाई की। फिल्म भारत के पाकिस्तान में घुसकर सैन्य कार्रवाई की घटना को देशभक्ति के जज्बे के साथ पेश करती है। फिल्म में सर्जिकल स्ट्राइक को एक अदम्य साहस के प्रतीक के रूप में पेश किया है।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
