
मलयालम एक्टर Unni Mukundan की बहुप्रतीक्षित एक्शन-थ्रिलर Marco अब SonyLIV पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है। इस खबर के बाद जहां फैंस फिल्म को फिर से देखने के लिए उत्साहित थे, वहीं इसकी अनकट वर्जन की अनुपलब्धता ने उन्हें निराश कर दिया। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने अपनी नाराजगी जाहिर की और मेकर्स से फिल्म के असली रूप में रिलीज की मांग की।
OTT पर ‘Marco’ के सेंसर वर्जन से फैंस नाराज
SonyLIV ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर Marco की स्ट्रीमिंग की घोषणा करते हुए लिखा,
“The war has begun! Marco is here.”
इस पोस्ट के साथ एक पोस्टर भी शेयर किया गया, जिसमें Unni Mukundan हाथ में चेनसॉ और सिगार लिए खतरनाक अवतार में नजर आ रहे हैं। लेकिन कुछ ही देर में कमेंट सेक्शन में फैंस ने सेंसर वर्जन को लेकर नाराजगी जाहिर की। एक यूजर ने लिखा,
“अनकट वर्जन के बिना फिल्म देखने का कोई मतलब नहीं, बहुत निराशाजनक फैसला!”
सबसे ज्यादा हिंसक मलयालम फिल्म?
Marco को मलयालम सिनेमा की अब तक की सबसे हिंसक फिल्म माना जा रहा है, जिसमें जबरदस्त एक्शन और गोर सीन दिखाए गए हैं। इस वजह से CBFC ने इसे A सर्टिफिकेट दिया था, लेकिन OTT पर इसका सेंसर वर्जन जारी किया गया है।
Marco की कहानी: बदले की आग में झुलसता नायक
हनीफ अदेनी के निर्देशन में बनी यह फिल्म Marco Jr. (Unni Mukundan) की कहानी है, जो अपने अंधे भाई Victor की हत्या का बदला लेने की कसम खाता है। Victor ने अपने हत्यारे Russell Isaac (Abhimanyu S. Thilakan) की पहचान उसके परफ्यूम की खुशबू और गाड़ी की आवाज़ से कर ली थी, लेकिन बदला लेने से पहले ही उसकी हत्या कर दी जाती है।
Marco इस साजिश के पीछे छिपे अंडरवर्ल्ड के काले सच को उजागर करता है और एक घातक खेल में फंस जाता है, जहां किसी पर भरोसा करना मुश्किल होता है। दमदार सिनेमेटोग्राफी और खतरनाक एक्शन सीन के साथ यह फिल्म एक जबरदस्त रिवेंज थ्रिलर है।
स्टार कास्ट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म में Kabir Duhan Singh, Yukti Thareja, Jagadish, Riyaz Khan और Arjun Nandhakumar जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं।
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया है:
- भारत में कलेक्शन: ₹70.3 करोड़
- ओवरसीज कलेक्शन: ₹32.25 करोड़
क्या OTT पर रिलीज होगा अनकट वर्जन?
फिलहाल SonyLIV ने Marco के अनकट वर्जन को लेकर कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन फैंस की लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए यह संभव है कि मेकर्स जल्द ही इस पर कोई फैसला लें।