
बॉलीवुड के मशहूर गायक उदित नारायण (Udit Narayan) हाल ही में एक वायरल वीडियो को लेकर सुर्खियों में आ गए, जिसमें उन्हें एक महिला फैन को मंच पर किस करते हुए देखा गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया, जिसके बाद 69 वर्षीय गायक को जबरदस्त आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।
क्या है पूरा मामला?

उदित नारायण एक लाइव कॉन्सर्ट में ‘टिप टिप बरसा पानी’ गाना गा रहे थे, तभी एक महिला फैन उनके पास सेल्फी लेने के लिए मंच के करीब आई। वीडियो में दिख रहा है कि महिला फैन शायद गले मिलने या गाल पर किस करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन उदित नारायण ने उसे होठों पर किस कर लिया। इस घटना के वायरल होते ही इंटरनेट पर उनकी तीखी आलोचना शुरू हो गई।
उदित नारायण ने क्या कहा?
इस पूरे विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए उदित नारायण ने कहा, “फैन्स बहुत दीवाने होते हैं। हम लोग ऐसे नहीं हैं, हम सभ्य लोग हैं। कुछ लोग इस तरह प्यार जताते हैं। इसे इतना तूल नहीं देना चाहिए।” उन्होंने आगे कहा कि स्टेज पर हजारों लोग होते हैं, बॉडीगार्ड्स भी मौजूद रहते हैं, लेकिन फैन्स जब अपने स्टार्स से मिलते हैं, तो वे अलग-अलग तरीके से प्यार जताते हैं। कोई हाथ मिलाता है, कोई हाथ चूमता है।
सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर प्रतिक्रिया
वायरल वीडियो के बाद हो रही आलोचनाओं पर उदित नारायण ने कहा कि कुछ लोग उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “मेरे परिवार की छवि ऐसी है कि लोग विवाद खड़ा करने की कोशिश करते हैं। मेरा बेटा आदित्य (Aditya Narayan) हमेशा विवादों से दूर रहता है। लेकिन जब मैं स्टेज पर होता हूं, फैन्स मुझे प्यार करते हैं, मैं चाहता हूं कि वे खुश रहें।”
उदित नारायण के इस बयान से साफ है कि वे इस विवाद को ज्यादा तूल नहीं देना चाहते। हालांकि, सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर लगातार बहस जारी है, जहां कुछ लोग इसे एक सामान्य फैन-मोमेंट बता रहे हैं, वहीं कुछ इसे अनुचित व्यवहार करार दे रहे हैं।