जॉन की परमाणु का ट्रेलर हुआ रिलीज़, 20 साल पहले परमाणु महाशक्ति बना था देश

जॉन अब्राहम की फिल्म 'परमाणु' का ट्रेलर आज रिलीज़ हो गया है। ये फिल्म 25 मई को रिलीज़ होगी। फिल्म की कहानी उन 6 लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है जो दुनिया से छुपकर पोखरण के किले में भारत के लिए परमाणु परीक्षण करते हैं। फिल्म के अभिनेता जॉन अब्राहम ने इसका ट्रेलर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।
20 साल पहले आज ही के दिन भारत ने राजस्थान के पोखरण में परमाणु परीक्षण कर परमाणु महाशक्ति संपन्न राष्ट्र बना था। उस वक्त देश के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी थे। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की भी परियोजना में महत्वपूर्ण भूमिका थी। तब भारत को इस परीक्षण की कीमत चुकानी पड़ी थी। अमेरिका समेत तमाम बड़े देशों ने भारत पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए थे। भारत सरकार ने काफी गुपचुप तरीके से परमाणु परीक्षण किया था। इस मिशन का नाम 'लॉफिंग बुद्धा' था। दुनिया के बड़े देशों को इसकी भनक भी नहीं लगी। माना जा रहा है कि परमाणु परीक्षण की पूरी प्रक्रिया से जुड़ा मिशन से फिल्म प्रेरित है।
प्रोडक्शन बैनर जेए एंटरटेनमेंट और क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट के बीच विवाद के चलते फिल्म की रिलीज अटकी हुई थी। जेए एंटरटेनमेंट की ओर से जारी बयान में कहा गया कि बंबई हाईकोर्ट में फिल्म से संबंधित मामले में हो रही प्रगति के बाद फिल्म 25 मई को संयुक्त रूप से जेए एंटरटेनमेंट, जी स्टूडियोज और काइटा प्रोडक्शंस के बैनर तले रिलीज होगी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
