
हॉलीवुड के दिग्गज एक्शन स्टार टॉम क्रूज़ ने ‘मिशन इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग’ का रोमांचक नया टीज़र सुपर बाउल संडे के दौरान जारी किया। महज़ 30 सेकंड के इस टीज़र ने दर्शकों को जबरदस्त एक्शन, खतरनाक स्टंट और इमोशंस की झलक दी।
टीज़र की शुरुआत होती है एथन हंट (टॉम क्रूज़) के जंगल में भागने से, जहां सूरज की रोशनी पेड़ों के बीच से छनकर आ रही है। इसके बाद क्रूज़ को पानी के भीतर सांस रोककर स्टंट करते और फिर एक विमान से 10,000 फीट की ऊंचाई पर लटकते दिखाया गया है। यह सीन 120-130 मील प्रति घंटे की रफ्तार पर फिल्माया गया है। अंत में, फिल्म के इमोशनल पहलू को दर्शाते हुए एथन अपने दोस्तों को गले लगाते हैं और स्क्रीन पर लिखा आता है – “One Last Time” (एक आखिरी बार)।
Everything you were, everything you've done, has come to this. Mission: Impossible – The Final Reckoning. See you at the movies May 23, 2025. pic.twitter.com/KDt7LbOdTC
— Tom Cruise (@TomCruise) February 9, 2025
टॉम क्रूज़ ने इस टीज़र को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा करते हुए लिखा,
“Everything you were, everything you’ve done, has come to this. Mission: Impossible – The Final Reckoning. See you at the movies May 23, 2025.”
खतरनाक स्टंट करने के लिए खुद को किया तैयार
एक हालिया इंटरव्यू में टॉम क्रूज़ ने बताया कि इस तरह के स्टंट को करने में उन्हें कितनी मुश्किलें आईं। उन्होंने कहा,
“जब आप 120-130 मील प्रति घंटे की रफ्तार पर अपना चेहरा बाहर निकालते हैं, तो आपको पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिलती। मुझे सांस लेने की ट्रेनिंग करनी पड़ी, कई बार मैं बेहोश हो जाता था और खुद को कॉकपिट में वापस लाने में असमर्थ होता था।”
हालांकि, अपनी सीमाओं को लगातार आगे बढ़ाने वाले क्रूज़ ने इस फिल्म के लिए वर्षों तक कड़ी ट्रेनिंग की है। आसमान में उड़ान भरने से लेकर गहरे समुद्र में गोता लगाने तक, टॉम क्रूज़ फिर से साबित कर रहे हैं कि उम्र उनके लिए सिर्फ एक संख्या है।
कब होगी फिल्म रिलीज़?
‘मिशन इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग’ 23 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल – डेड रेकनिंग पार्ट वन’ की अगली कड़ी होगी और फ्रेंचाइजी की अंतिम फिल्म बताई जा रही है।
क्या यह वाकई टॉम क्रूज़ की अंतिम मिशन इम्पॉसिबल फिल्म होगी या दर्शकों को एक और सरप्राइज़ मिलेगा? इसका जवाब तो वक्त ही देगा, लेकिन इतना तय है कि यह फिल्म एड्रेनालिन बढ़ाने वाला एक शानदार सिनेमाई अनुभव होगी।