इस नेक काम के लिए गा रहे हैं ये 15 लोग, आप भी दें इनका साथ

हमारे देश में खासकर युवाओं को तंबाकू सेवन की बुरी लत ने जकड़ लिया है, इस लत से बाहर निकलने का रास्ता बेहद ही मुश्किल होता जा रहा है। जरूरत है तो हम सब को एक साथ मिलकर इस बुराई के खिलाफ आवाज उठाने की और लोगों को जागरूक करने की। जिससे कि इसकी चपेट में आने वाले लोग इससे होने वाले गंभीर दुष्परिणामों से बाहर निकल सकें।
इस बुराई को जड़ से समाप्त करने के लिए कई सामाजिक संगठन और लोग अपने स्तर से प्रयास कर रहे हैं। इसी दिशा में मुंबई की संस्था TAKE007 ने एक अनूठा प्रयास किया है। इस संस्था ने देशभर से अलग-अलग क्षेत्रों से लोगों के वीडियो मैसेज गाने के साथ रिकॉर्ड कर मंगाए। इन सभी एंट्रियों में इस संस्था ने टॉप-15 लोगों को चुना है।
देश भर से चुने गए 15 लोग
ये सभी 15 लोग अपनी फील्ड में बेहतर कर रहे हैं, इन लोगों ने अपने गाने से पहले टोबैको फ्री इंडिया का मैसेजे देते हुए लोगों से अपील की है कि वो अगर इसके जाल में हैं तो बाहर निकलने का प्रयास करें और उनके आस पास कोई इसका शिकार हो रहा है तो उसको इससे निकालने में मदद करें।
TAKE007 ने यह प्रयास CPAA (कैंसर पेसेंट एड एसोासिएशन) के साथ किया है। इसके अंतर्गत इन 15 लोगों के वीडियो में जिसका वीडियो सबसे ज्यादा बार देखा जाएगा उसको 31 मई को #WorldNoToabaccoDay के दिन एक समारोह में संगीतकार सलीम-सुलेमान सम्मानित करेंगे।
आप भी देखिए उसमें से एक एंट्री
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
