खतरनाक स्टंट से भरा ‘खतरों के खिलाड़ी’ अगले सीजन के साथ कुछ ही दिनों में हाजिर होने वाला है। नए सीजन को देखने के लिए फैंस बेताब हैं। सोशल मीडिया पर शो से जुड़े कई पोस्ट और वीडियो सामने आ चुके हैं, जिसमें इस सीजन के कंटेस्टेंट्स ने अपना बेखौफ और दमदार अंदाज सबसे सामने रखा।
पॉपुलर रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ का ये 14वां सीजन होगा। रोहित शेट्टी एक बार फिर शो को होस्ट करते नजर आएंगे। लेकिन इस बार के सीजन में काफी कुछ नया और बदला हुआ देखने को मिलने वाला है। इसका खुलासा खुद रोहित शेट्टी ने किया है।
अलग होगा ‘खतरों के खिलाड़ी 14’
एएनआई से बातचीत में रोहित शेट्टी ने बताया कि इस बार के सीजन से फैंस क्या कुछ उम्मीद लगा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस बार शो में कई नए स्टंट देखने को मिलने वाले हैं। कंटेस्टेंट्स तो नए होंगे ही, साथ ही लेकेशन भी न्यू है।
कंटेस्टेंट्स के साथ जगह भी है नई
‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के कई सीजन की शूटिंग केप टाउन में हुई है। लेकिन इस बार लोकेशन चेंज कर शो को रोमानिया में शूट किया गया है। रोहित शेट्टी ने बताया कि लोकेशन के लिए कई जगह घूमे, तब जाकर रोमानिया को फाइनल किया गया।
सेफ्टी को लेकर रखा जाता है खास ध्यान
रोहित शेट्टी ने बताया कि शो में कंटेस्टेंट्स की सेफ्टी का खास ख्याल रखा जाता है। यह उनकी टॉप प्रायरिटी होती है क्योंकि जो लोग स्टंट परफॉर्म करने आते हैं, वह एक्टर्स होते हैं, स्टंटमैन नहीं। इस बार शो में 80-90 प्रतिशत नए स्टंट रखे गए हैं।
अमेरिकन शो का हिंदी फॉर्मेट है ‘खतरों के खिलाड़ी’
‘खतरों के खिलाड़ी’ का पहला सीजन 2008 में शुरू हुआ था, जिसे अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने होस्ट किया था। रोहित शेट्टी इस शो को पिछले 10 साल से होस्ट कर रहे हैं। वहीं, कंटेस्टेंट्स के साथ अपनी बॉन्डिंग पर कहा कि वह सभी के साथ अलग बॉन्डिंग शेयर करते हैं, लेकिन सबके साथ उनका रिलेशन अच्छा ही है।
‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के कंटेस्टेंट्स
खतरों के खिलाड़ी 14 में निमृत कौर अहलूवालिया, सुमोना चक्रवर्ती, गशमीर महाजनी, करण वीर मेहरा, आसिम रियाज, शालीन भनोट, अभिषेक कुमार, शिल्पा शिंदे सहित कई कंटेस्टेंट्स हैं। यह शो कलर्स चैनल पर शुरू होगा। ‘खतरोंक के खिलाड़ी 14’ 27 जुलाई से शुरू हो रहा है।