रुला देगा रोडीज में पहुंची ऐसिड अटैक विक्टिम का विडियो

आपने ऐसिड अटैक विक्टिम्स की तमाम कहानियां पढ़ी-सुनी होंगी। क्या कभी सुना है कि एक ऐसिड अटैक विक्टिम रोडीज के ऑडिशन में पहुंची? हम आपको लखनऊ की नसरीन से मिलवा रहे हैं। रोडीज एक्स4 के लखनऊ ऑडिशन में पहुंची नसरीन ने एक पल को भी जाहिर नहीं होने दिया कि वह अबला हैं। न उन्होंने खुद को बदनसीब ही कहा। पूरे वक्त मुस्कुराकर अपनी दुश्वारियां बताती रहीं। खुद नहीं, वह भी पूछे जाने पर। ऐसी औरतों को इंडियावेव का सलाम। आप भी सीखिए, जिंदगी से हार न मानने वाले क्या मुकाम हासिल करते हैं।
कुछ हम बता रहे हैं नसरीन के बारे में, कुछ आप नीचे विडियो में देख लीजिए...
पैदा करते ही छोड़ गए मां-बाप
नसरीन को उनके मां-बाप ने पैदा तो किया, लेकिन जब तक वह होश संभालतीं, उन्हें किसी और की गोद में डालकर चल गए। नसरीन की दुश्वारियां वहीं से शुरू हुईं। सौतेले मां-बाप ने कभी प्यार नहीं दिया। जैसे-तैसे पढ़ाया और दूर शादी कर दी। शादी होते ही नसरीन की जिंदगी और नर्क हो गई। कहती हैं, 'मैं नहीं समझ पाती कि आखिर उन्हें मुझसे प्यार क्यों नहीं हुआ।'
नसरीन का पति कैसा था, क्या था...नहीं पता। लेकिन जो शख्स अपनी बीवी की कमाई के सामान बेच दे, वह कैसा हो सकता है। नसरीन की बेटियां थीं। लड़ाई-झगड़े और तमाम तोहमतों से जूझते उन्होंने 10 साल काट लिए। पर, अब मुश्किलें बढ़ रही थीं। बेटियां समझदार हो रही थीं और नसरीन अपनी बेटियों को वो माहौल नहीं देना चाहती थीं। उन्होंने तलाक फाइल किया। तलाक के साथ उन्हें बच्चियों की कस्टडी मिल गई। इससे झल्लाए पति ने नसरीन पर ऐसिड फेंक दिया।
फिर शुरू हुई मौत से जंग
ऐसिड अटैक के बाद नसरीन की हालत इतनी खराब हुई कि उसे बयां करना भी मुश्किल है। मवाद से सना शरीर, हजारों मरी मछलियों सी दुर्घंध और ऐसे में घर वालों ने भी पराया कर दिया। रिश्तेदारों को भी नसरीन की मां ने धमका दिया। ताई का दिल तो पसीजा, पर उन्होंने भी एक खंडहर में जगह दी। चींटियां नसरीन को खाने लगीं, लेकिन उन्होंने एक पल को भी हिम्मत नहीं हारी। नसरीन बताती हैं, 'मैंने देखा है मौत को करीब आते हुए। मैंने महसूस किया है कि कैसे जिंदा लोगों को खाया जाता है। आज मैं जिंदा हूं और रोडीज के ऑडिशन में खड़ी हूं, क्योंकि मैंने एक पल को भी हौसला नहीं छोड़ा। मुझमें अभी बहुत हिम्मत बाकी है।'
इसके बाद, रोडीज के जज रणविजय, ऐक्ट्रेस नेहा धूपिया और पहलवान सुशील कुमार ने जो किया, उसे भी सलाम करेंगे आप। नीचे देखिए, विडियो...
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
