अमिताभ बच्चन हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर्स में से एक हैं। पिछले कई दशक से एक्टर अपने काम से लोगों के दिलों पर राज करते हुए आ रहे हैं। वहीं अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की जोड़ी फैन्स की फेवरेट है। बीती 3 जून को बिग बी और जया ने अपनी 51वीं शादी की सालगिरह मनाई। मेगास्टार के सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेश भी काफी चाहने वाले हैं। ऐसे में बिग बी की सालगिरह को यादगार बनाने के लिए विदेश में बैठे फैन्स ने उनके लिए बड़ा सरप्राइज प्लान किया।
दरअसल अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को देखने के बाद अमिताभ खुद को इसे शेयर करने से रोक नहीं पाए। सूरत के साहिल शाह ने न्यू यॉर्क में शानदार तरीके से बिग बी और जया की सालगिरह का जश्न मनाया। शेयर किए गए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कपल की तस्वीरों के जरिए उनकी लव स्टोरी को दिखाने की कोशिश की गई है।
वीडियो में जया की पहली फिल्म ‘गुड्डी’ से लेकर बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ के तस्वीर भी देखी जा सकती है.। इसके साथ ही अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी की तस्वीरों का इस्तेमाल भी इस सरप्राइज में किया गया है। केक काटा गया और तिरंगे पर अमिताभ की प्रिंट की गई तस्वीर भी उनके फैन्स हाथ में लिए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देख बिग बी का मन गद गद हो गया है। उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा, ”सूरत के डेडीकेटेड फैन सुनील शाह के प्रयास से, उन्होंने इसे NYC में ऑर्गनाइज किया और उन्होंन USA में रहने वाले फैन्स को 100 टी-शर्ट भी बांटी. इस यादगार भाव के लिए मेरा आभार।