शाहरुख के साथ सेल्फी से फेमस हुई यह लड़की, आने लगे शादी के ऑफर

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का दीवाना तो हर कोई है। खासकर लड़कियां तो शाहरुख पर जान छिड़कती हैं, इसीलिए शाहरुख को 'रोमांस किंग' भी कहा जाता है। पिछले दिनों शाहरुख खान अपनी फिल्म 'रईस' के प्रमोशन के सिलसिले में पुणे के सिम्बिओसिस कॉलेज में थे।
इस प्रमोशन के दौरान शाहरुख खान ने अपने फैन्स के साथ एक सेल्फी ली और सोशल मीडिया में पोस्ट की। इसके बाद इस सेल्फी से एक लड़की इंटरनेट की नई सनसनी बन गई। इस पोस्ट के कमेंट में शाहरुख से ज्यादा लोग इस मिस्ट्री गर्ल के बारे में बात करने लगे।
कौन है वो मिस्ट्री गर्ल?
आप तो जानते ही हैं सोशल मीडिया पर जब कोई चीज आ जाती है तो उसके बारे में सबको पता लग जाता है। काफी खोजबीन के बाद लोगों ने उस लड़की को खोज ही निकाला। उस लड़की का नाम है साइमा हुसैन। 21 साल की साइमा सिम्बिओसिस यनिवर्सिटी में डिजाइनिंग स्टूडेंट है। साइमा मूलतः कश्मीर की रहने वाली है। फिलहाल वह अपने कोर्स के थर्ड ईयर में है।
शाहरुख के पोस्ट पर साइमा से शादी का प्रस्ताव
आपको बता दें, शाहरुख खान ने इस सेल्फी को जब पोस्ट किया तो कई यूजर ने पोस्ट में कमेंट करते हुए साइमा को शादी का प्रस्ताव तक दे दिया।
साइमा को कैसे पता चला
साइमा के मुताबिक मुझे मेरी बेस्टफ्रेंड से पता चला कि मैं इंटरनेट में फेमस हो गई हूं। पहले मुझे उसकी बात पर यकीन नहीं हुआ लेकिन बाद में मुझे कई मैसेज और फोन आने लगे। साइमा के मुताबिक कई लोग उनसे बात करने की कोशिश कर रहे हैं, मुझे नहीं पता कि इस कैसे डील किया जाए। साइमा कहती हैं कि मैं खुश हूं लेकिन ऐसी सिचुएशन में आना मेरा पहला एक्सपीरियंस हैं। आपको बता दें, शाहरुख सिम्बिओसिस यनिवर्सिटी के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम का आयोजन करने पहुंचे थे वहीं पर साइमा इस सेल्फी में आ गईं। एक अंग्रेजी पोर्टल से बात करजते हुए साइना ने बताया कि मेरी एक दोस्त ने मुझे भीड़ में घुसने में मदद की। मैं लकी थी फेस्ट के सभी हेड्स को फ्रंट रो में जाने दिया। इसी वजह से मैं सेल्फी में आ पाई।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
