सीआरपीएफ जवान का ये लोकगीत हो रहा है सोशल मीडिया पर खूब वायरल

केरल के पलक्कड़ जिले के निवासी एक सीआरपीएफ जवान ने एक लोकगीत गाकर अपने फेसबुक एकाएंट पर शेयर किया था जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जवान वी सतीश कुमार ने मलयाली भाषा के मशहूर गाने को अपने फेसबुक अकाउंट के जरिए पोस्ट किया था। उनकी इस पोस्ट को यूजर्स लगातार लाइक शेयर कर रहे हैं।
सतीश पूर्वोत्तर के राज्य नगालैंड की राजधानी कोहिमा में तैनात हैं। सतीश कुमार का कहना है कि उन्होंने कोहिमा में आतंकियों से मुकाबला करने की तैयारी में जुटे पट्रोलिंग पार्टी के अपने साथियों को जोश दिलाने के लिए केरल का एक रोमांटिक लोकगीत गाया था। इसी दौरान सतीश के एक साथी ने उनके गाए मलयाली सॉन्ग को विडियो कैमरे पर रिकॉर्ड कर लिया।
फेसबुक पर उनके विडियो को 1.07 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। यही नहीं इस विडियो को 2700 से ज्यादा बार शेयर किया गया है। देश-दुनिया के अलग-अलग हिस्सों के लोग सतीश के विडियो की तारीफ कर रहे हैं। यही नहीं सतीश की बटैलियन के कमांडेंट सुरेंद्र सिंह ने भी उन्हें बधाई दी है। विडियो वायरल होने के बाद सतीश को कोहिमा के कई संस्थानों से न्योता मिल रहा है। कोहिमा में सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए वह गाना गा चुके हैं। सतीश अब नगालैंड के जनजातीय इलाकों में बोली जानेवाली भाषा अंगमी को भी सीख रहे हैं। इसके जरिए उनका मकसद नगालैंड के स्थानीय गीतों को गाना है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
